जोधपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर जारी चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल सबके लिए लाभदायक है. हमारे मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ डॉक्टर्स की बात हुई थी. हमने उनकी बातें भी मान ली थी. बावजूद इसके वो सड़कों पर उतर आए. सीएम ने कहा कि वो अब भी डॉक्टर्स से यही अपील कर रहे हैं कि वो विरोध प्रदर्शन की बजाए सेवा कार्य में सहयोग करें. गहलोत ने कहा कि ये बिल आम लोगों के साथ ही चिकित्सकों के लिए भी हितकारी है. ऐसे में उन्हें आंदोलन को छोड़ सेवा कार्य में लगना चाहिए, ताकि लोगों की मदद की जा सके.
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री जोधपुर के दौरे पर रहे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. गहलोत ने कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप हैं. उनकी कोई भी अनदेखी नहीं कर सकता है. ऐसे में उन्हें भी सेवा के काम में सहयोग करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - Say No To RTH का SMS अस्पताल में दिखने लगा असर, चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी
नए जिलों से होगा सुदृढ़ योजनाओं का संचालन - मुख्यमंत्री ने आगे नए जिलों पर जारी विपक्षी विरोध को दरकिनार करते हुए कहा कि नए जिलों की जरूरत थी, क्योंकि दूर दराज के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में खासी दिक्कतें पेश आती थी. जिसे ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने जनता की मांगों को पूरा किया और नए जिलों की घोषणा की गई. सीएम ने कहा कि जिलों की घोषणा आगामी संभावाओं को ध्यान में रखते की गई है. उन्होंने आगे कहा कि जितने ज्यादा जिले होंगे, उनसे सरकार की योजनाओं का संचालन आसान होगा और लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. गहलोत ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए योजना चलाई है, क्योंकि इस आर्थिक परेशानी के समय में सोशल सिक्योरिटी की सख्त जरूरत है.
एक्सपो में किया सम्मान, मांगों के लिए दिया आदेश - इस दौरान मुख्यमंत्री ने बोरानाडा में आयोजित इंटरनेशनल एक्सपोर्ट में सर्वश्रेष्ठ निर्यातकों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि सरकार निर्यातकों की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए तैयार है. ऐसे में अब निर्यातकों को दुनिया में नए बाजार तलाशने चाहिए. वहीं, सीएम ने उद्योगपतियों की मांग पर जोधपुर में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के निर्माण के लिए जमीन देने की घोषणा की. इसके अलावा बोरानाडा इंडस्ट्री एरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का भी आदेश दिया. वहीं, कार्यक्रम में राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और रिको निदेशक सुनील परिहार भी मौजूद रहे.