जोधपुर. शहर में बढ़ते कोरोना को लेकर नगर निगम के साथ-साथ अब भारत स्काउट गाइड के बच्चे भी लोगों को जागरूक करने की मुहिम में शामिल हो चुके हैं. भारत स्काउट गाइड के बच्चों की ओर से शुक्रवार को पावटा चौराहे पर पहले रंगोली बनाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने के साथ मास्क का भी वितरण किया गया. रैली को उदय मंदिर थाना अधिकारी राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उदय मंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए नगर निगम के साथ-साथ भारत स्काउट गाइड के बच्चों की ओर से शुक्रवार को रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है. इस रेली के दौरान जो लोग बिना मास्क के मिले उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी और मास्क वितरण किया गया.
पढ़ें- दौसा SP ने जनता से हाथ जोड़कर की अपील, कहा- स्थिति गंभीर, संभल जाएं और घर में रहें
बच्चों की ओर से लोगों को कोरोना के खिलाफ अवेयर करने के साथ-साथ हाथों को सैनिटाइज करने के लिए जागरूक भी किया गया. ये रैली जोधपुर के पावटा चौराहे से रवाना होकर मेड़ती गेट होती हुई विभिन्न मोहल्लों से गुजरने के बाद पुनः पावटा पहुंचकर संपन्न हुई. इस रैली में भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने विभिन्न जगहों पर मास्क का वितरण भी किया और बताया कि आगे भी समय समय पर आमजनता को जागरूक करने का प्रयास की जाएगा.