जोधपुर. ओसियां थाना क्षेत्र के रेजि कैमल कैंप रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल में मंगलवार को छह साल के बच्चे के शव (boy death in swimming pool) मिलने की घटना को लेकर जिले की बाल कल्याण समिति ने (Child welfare committee) प्रसंज्ञान लेेते हुए पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट पुलिस से मांगी है. बुधवार को पूरे दिन मशक्कत के बाद आखिरकार परिजनों ने दोपहर बाद शव लेने की हामी भरी तब जाकर पोस्टमार्टम हुआ. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की निष्पक्ष जांच होगी और परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.
ओसियां कस्बे के समीप स्थित भीलों की ढाणी निवासी मांगीलाल भील का 6 साल का बेटा स्वरूप सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर खेलने चला गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा. इस दौरान ढाणी में सामाजिक कार्यक्रम भी था जिससे निवृत्त होने के परिजनों को पता चला कि स्वरूप घर नहीं लौटा है. परेशान परिजनों उसे हर तरफ तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रात तक स्वरूप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई.
पढ़ें. जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका
पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि घर के नजदीक एक रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल में एक बच्चे का शव मिला है. पुलिस ने शव निकलवाया तो उसकी पहचान मांगीलाल भील के बेटे के रूप में हुई, लेकिन परिजनों ने शव नहीं लेते हुए हत्या का अंदेशा जताया जिस कारण बुधवार को पूरे दिन गतिरोध रहा. शाम को परिजन शव ले जाने को राजी हुए.