जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लिए बगैर उन पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि संजीवनी मामले में वह आरोपी हैं उनके परिवार के सदस्यों का भी नाम भी इसमें है मैंने बतौर गृहमंत्री यह बात कही थी. उस पर उन्होंने मौन धारण कर रखा है. सोमवार रात को जयपुर रवाना होने से पहले मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मेरे पास एक ही रास्ता बचा है कि मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहूं. हमारे डेढ़ लाख लोगों के रुपए अटके हुए हैं वही इसमें कुछ करें क्योंकि हमारे केंद्रीय मंत्री ने तो इस मामले में मौन धारण कर रखा है. मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया. मैंने इसका भी स्वागत किया कि अगर लोगों के रुपए निकालने के लिए मुझे जेल जाना पड़े तो भी मैं खुश हूं.
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर हमला करते हुए कहा कि जब इनको केंद्र में मंत्री बनने के साथ जो पोर्टफोलियो दिया तो उसके बाद एक मीटिंग में मैं दिल्ली में था तब मैने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया कि यह पोर्टफोलियो तो हमारे प्रदेश के लिए वरदान है. मुझे इतनी उम्मीद नहीं थी कि इस तरह मंत्री लापरवाह निकलेंगे वह तो पूरी तरह से टाइम पास मंत्री हैं. गहलोत ने कहा कि इस तरह के मामलों की जांच ईडी को करनी चाहिए वह लोगों की प्रॉपर्टी को अटैच कर सकती है. लेकिन संजीवनी के मामले में ईडी आगे नहीं आ रही है एसओजी कई पत्र लिख चुकी है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
पढ़ें Defamation case on CM Ashok Gehlot : VC से कोर्ट में पेश हुए गहलोत, अगली सुनवाई पर शेखावत को भी पेश होना होगा
वकील रहस्य बना हुआ है हमारे लिए : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ राज्य सरकार की ओर कार्रवाई करने से पहले शेखावत ने कोर्ट में याचिका लगाई. बता दें कि उस याचिका की सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील ने शेखावत को आरोपी नहीं बताए जाने के तर्क के चलते शेखावत को कोर्ट से राहत मिल गई थी. गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई इसके बाद से लगातार सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कोर्ट शेखावत को दी गई राहत वापस लेने को तैयार नहीं है. इस पर गहलोत ने कहा कि यह रहस्य बना हुआ है कि वह सीनियर एडवोकेट ऐसा क्यों बोला कि शेखावत आरोपी नहीं है. जबकि एसओजी की रिपोर्ट थी. हमें कोर्ट में आवेदन देना पड़ा की वकील गलत बोला है. यह तो रहस्य है इसका मतलब समझो.