जोधपुर. जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में दिवाली के अगले दिन मंगलवार को शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबियों को पुलिस ने पकड़कर अपनी जीप में बैठा (Case registered against alcoholics) लिया था. जिसके बाद शराबियों के नाराज साथियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें जीप से उतार ले गए. घटना के बाद हेड कांस्टेबल रामुराम ने थाने में गुरुवार का मामला दर्ज कराया.
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह छह बजे उन्हें कंट्रोल रूम से सेक्टर-9 में कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं. सूचना पर रामुराम और जीप चालक महेंद्र सिंह दोनो मौके पहुंचे. जहां पर भीड़ जमा थी. पुलिस ने उनसे कारण जानना चाहा तो रवि चंगलानी नामक व्यक्ति ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. वह शराब के नशे में धुत जोर-जोर बोलने लगा. इसी दौरान उसके साथी विक्की सोनी, हीरासिंह सरदार, सन्नी खटवानी, कपिल खटवानी और अन्य लोग जिसमें औरतें भी शामिल थी एक राय होकर रामुराम और चालक महेंद्र सिंह के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
पढ़ें: Jaipur Robbery Case : घायल डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
जिसके बाद मौके पर हालात बिगड़ता देख दोनों पुलिस वालों ने विक्की सोनी और रवि चंगलानी को शराब के नशे में आम लोगों के साथ अभद्रता करने के आरोप में जीप में बैठा लिया और थाने आकर रिपोर्ट देने की बात कही. इस पर हीरा सिंह, सन्नी और कपिल ने मोहल्ले की महिलाओं को आवाज देकर बुलाया और पुलिस वाहन को घेरकर रवि और विक्की सोनी की पुलिस जीप से उतारा लिया और पुलिस की धमकी दी.
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विरोध का माहौल पैदा कर स्थिति बिगाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.