जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र के धवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी. फायरिंग में अशोक विश्नोई के पैर में गोली में जा लगी. पैर में गोली लगने से अशोक विश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घायल के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हमने पहले ही पुलिस को हमले की सूचना दी थी. लेकिन पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके चलते 3-4 बदमाश पिकअप गाड़ी में हथियार लहराते हुए घर में घुसे और अशोक बिश्नोई को गोली मार गए.
पढ़ें. कोटा: गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी एग्जिट सिस्टम की मदद से बाहर निकली छात्राएं
थानाधिकारी ने बताया कि, दोनों पक्षों के बीच पहले भी जमीनी विवाद को लेकर कई बार झगड़े हुए थे. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को नामजद किया है साथ ही आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है.