जोधपुर. डांगियावास थानांतर्गत जयपुर हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 लोगों ने तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोगों ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
डांगियावास पुलिस के अनुसार हादसा देर रात करीब 2 बजे जयपुर-जोधपुर रोड का है जहां एक शैक्षणिक संस्थान के पास ब्यावर जा रही बोलेरो ट्रेलर में जा घुसी. हादसे के समय सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण ट्रैफिक वन लेन में चल रहा था. जिसके चलते रात को बोलेरो तेज गति से ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रेलर से जा भिड़ी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी.
विभत्स हादसा, मृतकों के अंग तक कट गए
हादसा इतना विभत्स था कि मौके पर दो जनों के अंग कट गए. वहीं एम्बुलेंस देरी से पहुंचने के कारण भी घायलों को समय पर उपचार नहीं मिल सका. ऐसे में निजी वाहन से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 गम्भीर रूप से घायलों को पुलिस ने एमडीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां रात को ट्रॉमा पहुंचते ही 2 घायलों ने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः आमने-सामने भिड़ंत के बाद दो ट्रेलर में लगी आग, चालक-परिचालक जिंदा जले
पुलिस के अनुसार ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के नूंद्री मालदेव निवासी 7 लोग बोलेरो में सवार थे. इनमे सुमेर सिंह (21) रावतराम (20), मनोहर (21), जितेंद्र उर्फ चीकू (21), चंदन सिंह (22), राजेश (22) व सिकन्दर सिंह थे. इनमे से 5 की दुर्घटना में मौत की पुष्टि डीसीपी भुवन भूषण यादव ने की है. इनमें से दो घायलों का इलाज अभी जारी है.
तानोट माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे सभी
मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हादसे से पहले युवक ओम बन्ना के दर्शन कर करने के बाद तनोट माता के दर्शनों को जा रहे थे. पुलिस ने बताया सभी अपने घर नून्द्री मालदेव से शाम करीब 3 बजे रवाना हुए थे. सभी ने शाम 7 बजे के करीब ओम बन्ना मंदिर में दर्शन कर लिए थे. यहां से तानोट के लिए रवाना होने से पहले सभी ने एक सेल्फी भी ली थी. लेकिन तानोट मंदिर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते हादसा हो गया.
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
इस विभत्स हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा है कि जोधपुर के डांगियावास क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.