भोपालगढ़ (जोधपुर). श्री परसराम मदेरणा स्टेडियम में 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर लड़ने वाले सैनिकों की सहायतार्थ के लिए भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के युवाओं की ओर से अनूठी पहल का आयोजन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 126 युवाओं की ओर से बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया.
रिटायर्ड आर्मी के सैनिक कैलास देवड़ा और राकेश परिहार ने बताया कि शिविर में 126 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की आवश्यकता के समय रक्तदान उपलब्ध करवाने और जनमानस कल्याण के लिए बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. साथ ही इस दौरान रक्त दाताओं का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया.
पढ़ेंः जांबाज जवान : बाइक पर दिखाए हैरतअंगेज करतब, सबको रोमांचित किया
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर के आयोजन हर गांव में होने चाहिए. रक्तदान से एक व्यक्ति दो जान बचा सकता है. रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य का कार्य इस वर्तमान युग में नहीं हो सकता है.
पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है. हर व्यक्ति को 6 माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि वह दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सके.
इस दौरान कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी सुखराम पिण्डेल, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेन्द्र मुंड,स वृताधिकारी धर्मेन्द्र डूकिया, थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार खदाव, एसपीएम कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोहर मेघवाल सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.