बिलाड़ा (जोधपुर). शहर पालिका अध्यक्ष के लिए 13 दिसबंर से दोनों पालिका के निर्वाचित पार्षदों की चल रही बाड़ाबंदी सोमवार को उपाध्यक्ष के बाद खत्म हो सकती है. बिलाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के पश्चात रिटर्निंग अधिकारी रामचंद्र खटीक ने भाजपा प्रत्याशी रूप सिंह परिहार को अध्यक्ष घोषित किया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं होने के बाद पार्टी पदाधिकारीयों को निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग होने की उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कोटा, कहा- सरकार जल्द कर रही वैक्सीन की तैयारी
कांग्रेस और निर्दलीय खेमे के दो प्रत्याशियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए भाजपा के उम्मीदवार रुप सिंह परिहार को जिताया है. भाजपा के पक्ष में 25 और निर्दलीय के पक्ष में 10 पार्षदों ने मतदान किया. जबकी भाजपा की ओर से की गई बाड़ाबंदी में पार्टी के निर्वाचित 18 पार्षद और 5 निर्दलीय पार्षद होने से सब को भाजपा के पक्ष में 23 वोट मिलने की उम्मीद थी. क्रास वोटिंग होने से 25 वोट भाजपा के पक्ष में पड़े.
17 साल से काबिज भाजपा का बोर्ड धवस्त-
इसी तरह पीपाड़ शहर नगरपालिका में 17 साल से काबिज भाजपा का बोर्ड धवस्त करती हुई कांग्रेस की समुदेवी सांखला पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुईं. समुदेवी के पक्ष में 24 वोट और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में 10 वोट पड़े. जबकी यहां से 21 पार्षद कांग्रेस के निर्वाचित हुए थे. एक पार्षद के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के 20 पार्षद थे जबकी कांग्रेस के पक्ष में 24 वोट पड़े है.