बिलाड़ा (जोधपुर). कोरोना काल के कारण राजस्थान के कॉलेजों में वित्तीय वर्ष की परीक्षाएं सपन्न नहीं हो पाई थी. लॉकडाउन हटने के बाद सरकार ने 15 जुलाई से शेष परीक्षाएं करवाने के बाद छात्रों को अगले सत्र में प्रवेश देने की घोषणा की थी. जिसके बाद कई छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि बुधवार को बिलाड़ा ब्लाक छात्र संगठन NSUI के विद्यार्थियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ेंः जोधपुरः कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस आए सामने, कुल 38 मौतें
ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुनसिंह बोचावत ने बताया कि समस्त छात्रों की मुख्य मांग है कि बिना परीक्षा दिए सभी को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए. साथ ही अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 10% प्रतिशत बढ़ाकर प्रमोट करें. बिलाड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष मादाराम मेघवाल ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्र हितों की लड़ाई के लिए तत्पर रही है और आगे भी छात्र हितों के लिए कार्य करती रहेगी.
धरना-प्रदर्शन के दौरान उपाध्यक्ष ज्योति चौहान, महासचिव मनीष प्रजापत, NSUI उपाध्यक्ष सवाई देवासी, दयाल देवासी, महासचिव सुमेर सैनी, तूफान जावा, गणपत सीरवी, हरीश मेहरा, महावीर कड़ेला, नरेंद्र सोडा, विकाश पंवार, खुशबू , अशोक सीरवी, चेतन प्रकाश आदि मौजूद रहे.