भोपालगढ़ (जोधपुर). शुक्रवार को बिलाड़ा नगरपालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान पालिका अध्यक्ष मनोहरसिंह हाम्बड़ की अध्यक्षता में अधिशाषी अधिकारी हरीश गहलोत ने आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया. जिसे बोर्ड सदस्यों ने अपनी सहमती प्रदान की.
पालिका अधिशाषी अधिकारी गहलोत ने बोर्ड के सभी सदस्यों के समक्ष वार्षिक एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पालिका के विभिन्न मदों में खर्च होने वाली के अनुसार आगामी वर्ष 2020-21 के लिए 41 करोड़ 74 का बजट का प्रस्ताव पारित किया गया.
उन्होंने बताया कि पूर्व की बैठक में प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए होने वाले 10-10 लाख की राशि के कार्य के लिए निर्णय को व्यवहारिक रूप देने के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही है. वहीं, हाम्बड़ ने कहा कि पालिका प्रशासन की ओर से प्रत्येक वार्ड में पिछले साढ़े चार वर्ष तक हुए विकास कार्यों की सूची प्रत्येक वार्ड पार्षद को दी जाएगी, जिससे वो अपने वार्डवासियों को ये बता सके कि उनके वार्ड में कितना विकास हुआ है.
पढ़ें: जोधपुर: विधायक ने शुरू कराया सीवरेज कार्य
बैठक के दौरान पालिका उपाध्यक्ष बेनाराम पटेल, पार्षद कानाराम पटेल, त्रिलोक नेणीवाल, पालिका प्रतिपक्ष नेता मोहम्मद साजिद, पार्षद तेजाराम चोयल, छोटूराम सीरवी, युसुफ अली, योगेश परिहार, ऊर्जाराम चिरावत, लीला देवी, किशोर मेघवाल, सुनिल परमार और दिलीप सीरवी पालिका कर्मचारी महिपाल चौहान मौजूद रहे.