भोपालगढ़ (जोधपुर). खारिया खंगार रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में भाई-बहन और भांजे के गंभीर घायल रूप से घायल हो गए. इसके बाद इन घायलों को भोपालगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें- कम पढ़ा-लिखा होने के बाद भी ब्राह्मण बैराड़ा पंचायत में रहने वाले लोगों के हौसले बुलंद, कोरोना से ऐसे लड़ रहे जंग
जानकारी के अनुसार भोपालगढ़ से खारिया खंगार जाने वाली सड़क पर सारणों की ढाणी के पास आमने सामने एक गाड़ी और मोटरसाइकिल टकरा गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीनों ही भाई-बहन और भांजे घायल हो गए. वहीं, पास में खेत में काम करने वाले किसानों ने एंबुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आया. इसके बाद रास्ते से गुजर रही एक गाड़ी के माध्यम से इन सभी को भोपालगढ़ अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो, इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री
घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलेत सभी को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार घायल होने वाले धनारी गांव के भोमाराम चौकीदार और उनकी बहन और भांजे बताए गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही कस्बे के अस्पताल में भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.