भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य निर्वाचन आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक भोपालगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनावों पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब दावेदार इस परेशानी में हैं, कि आखिर उनके चुनाव कब होंगे और कब तक वो मतदाताओं की मान-मनुहार करेंगे.
ऐसे में इन प्रत्याशियों को मानसिक के साथ आर्थिक दबाव भी झेलना पड़ रहा है. मतदाताओं के बीच पंचायत चुनाव को आगे करने को लेकर विरोध है. मतदाताओं का कहना है, कि अब उम्मीदवारों का मनोबल भी कम हो रहा है.
पढ़ें- टिड्डी नियंत्रण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री से प्रदेश के हाल देखने की मांग
बता दें, कि भोपालगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जनवरी को मतदान की घोषणा की गई थी. जिसके चलते गांव की सरकार का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया था. लेकिन अचानक चुनाव कार्यक्रम स्थगित होते ही उम्मीदवारों के हाथ-पांव फूल गए हैं. अब उम्मीदवारों को नई तारीखों के ऐलान का इंतजार है.