भोपालगढ़(जोधपुर). राज्य सरकार की ओर से इस बार स्कूलों में विकास के लिए भामाशाह के सहयोग से जिले में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति भोपालगढ़ के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाडसर में वार्षिक उत्सव समारोह में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस समारोह में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, भोपालगढ़ पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा भी उपस्थित रहे. इसके अलावा कार्यक्रम में भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया और अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने भी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पढ़ें: भीलवाड़ा: भाजपा कार्यालय में आज होगी बैठक, सातों विधानसभाओं के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा चौधरी ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न भामाशाहों ने 10 लाख रुपए से अधिक दान किए. इन्हीं भामाशाहों के सम्मान में 'भामाशाह सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भामाशाह का सम्मान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी श्रद्धा अनुसार स्कूल में विकास के कार्य में सहयोग करना चाहिए. वहीं पूर्व सासंद ने कहा की विद्यालय में दान करने से रुपए में हमेशा बढ़ोतरी होती है. पूर्व सांसद जाखड़ ने बालिकाओं को अभिभावकों द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने की बात भी कहीं.
यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम विभाग की ओर से 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि की दी चेतावनी
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया. इस दौरान पूर्व सरपंच प्रकाशचंद लोढ़ा, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य विमला महेंद्र जलवानिया, प्रधानाध्यापिका सीमा चौधरी, एसपीएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर जगदीश जाट, समाजसेवी गोपाल सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने बोर्ड की परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल देने की घोषणा की.