भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र के गांवों में सड़क पर बेवजह घूमने वालों को पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है. वहीं चिकित्सकों द्वारा भी संक्रमित व्यक्तियों का इलाज बड़े ही भावपूर्वक किया जा रहा हैं. प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करते हुए भोपालगढ़ क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था बनाई जा रही है.
वहीं कार्मिकों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे भी किया जा रहा है. इन सभी चरितार्थ को कस्बे के युवा समाजसेवी और पेंटर भारमल गुरु द्वारा उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय और पुलिस थाना के सामने चित्रकला के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकार्मिक, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, शिक्षक का सम्मान करते हुए एक चित्रकला बनाई गई. जिसके माध्यम से आमजन को घर में रहे, सुरक्षित रहे का संदेश दिया गया.
पढ़ेंः अजमेरः प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव ने चित्रकला के माध्यम से आमजन को भी लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने के साथ अपने घरों में ही रहने का आह्वान किया.