जोधपुर. केंद्रीय कारागृह में बंद आसाराम ने एक बार फिर AIIMS में इलाज और जांच के लिए जाने से मना कर दिया. आसाराम को सोमवार को जोधपुर एम्स में फॉलोअप के लिए ले जाना था. इसके लिए जेल प्रशासन ने तैयारी भी कर ली लेकिन आसाराम आर्युवेद से इलाज करने पर अड़ गया.
आसाराम के जोधपुर AIIMS जाने से मना करने पर जेल से बाहर नहीं निकाला गया. जेल सूत्रों के अनुसार आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर जो परेशानियां सामने आई थी, जिसका इलाज जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में हुआ था. एक बार फिर चेकअप के लिए ले जाना था लेकिन आसाराम ने इसके लिए स्वीकृति नहीं दी. जबकि उसने खुद पेशाब में जलन सहित अन्य परेशानी होने की बात कही थी. आसाराम के अस्पताल में जाकर इलाज करवाने से मना करने के बाद जेल के डॉक्टर ने ही वहां उसकी जांच की और सामान्य इलाज किया गया.
यह भी पढ़ें. राजस्थान कांग्रेस में 'विवाद' जारी : सांगोद विधायक ने सुखराम बिश्नोई का मंत्रालय बदलने के लिए सीएम को लिखा पत्र
आसाराम से जुड़े लोगों का कहना है कि आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिस पर राज्य सरकार को अगले एक-दो दिनों में जवाब देना है. उसके बाद ही उसकी इलाज को लेकर दिशा तय की जाएगी. फिलहाल, आसाराम का डॉक्टर अरुण त्यागी की देखरेख में आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया जा रहा है. यही कारण है कि आसाराम आयुर्वेद के इलाज के लिए जोधपुर या प्रदेश से बाहर किसी आयुर्वेद उपचार केंद्र पर इलाज करवाना चाहता है. जिसको लेकर राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने उसकी याचिका खारिज कर दी. जिससे अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने गत दिनों राज्य सरकार (Rajasthan Government) को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब तलब किया है. हालांकि, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) कह चुके हैं कि आसाराम का अच्छे से अच्छा इलाज करवाया जाएगा.