जोधपुर. उदयमंदिर थाना इलाके में 19 मई को आसाराम के प्रमुख सेवादार शिवा के साथ हुई अपहरण और लूट की घटना को लेकर शुक्रवार को शिवा कि ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है. जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के अनुसार आसाराम के प्रमुख सेवादार शिवा ने कोर्ट परिसर के बाहर एक कार चालक से लिफ्ट ली. जिस पर कार चालक और उसमें सवार अन्य युवको ने शिवा को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे मेरठ साइड ले गए और वहां उसके साथ मारपीट कर उसके खाते में पड़े ढाई लाख रुपये निकलवा लिए. शिवा के साथ मारपीट भी की गई. घटना के बाद शिवा बदमाशों के चंगुल से छुटकर भाग निकला. उसकी ओर से शुक्रवार को जोधपुर के उदयमंदिर पुलिस थाने में अपहरण और लूट होने की रिपोर्ट दी गई है.
उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिवा द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. वहीं शिवा कि ओर से 19 मई को जिस इलाके से कार में बैठाया गया था पुलिस द्वारा उस इलाके के भी सीसीटीवी फुटेज निकाले गए है. थानाधिकारी ने बताया कि शिवा के साथ हुई अपहरण और लूट की घटना में कोई आपसी लेनदेन का विवाद हो सकता है जिस पर पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शिवा का मेडिकल करवाया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.