जोधपुर. पीपाड़ थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने अपने जेठ पर 35 साल बाद दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में पहले मामला दर्ज नहीं किया था.
पीपाड़ पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि 35 साल पहले जब खेत में काम कर रही थी तो उसके पति के बड़े भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की. इस बात का जब उसने विरोध किया तो घरवालों ने उसे चुप करा दिया. इसका फायदा उठाकर उसका जेठ लगातार उसका शोषण करता रहा और धमकाता भी रहा. मामले की जांच थानाधिकारी बाबूलाल राणा को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें. शर्मसार, जीजा पर नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार अपने पति के साथ थाने जाकर इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस में उसका सहयोग नहीं किया. आखिरकार थक हारकर उसने अदालत का सहारा लिया. अदालत में दावा पेश किया गया, जिसके बाद स्थानीय अदालत ने पीपाड़ पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिए हैं. जिसके फलस्वरूप पुलिस ने मामला दर्ज किया है.