ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर गुत्थी सुलझीः कर्ज में डूबे 2 सगे भाइयों ने की वकील की हत्या

जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड में दो दिन पहले बिलाड़ा कस्बे से लापता हुए वरिष्ठ वकील नारायण सिंह सिरवी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी बिलाड़ा पुलिस टीम ने सुलझा ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से वकील नारायण सिंह सिरवी की हत्या कर्ज में डूबे परिचित दो सगे भाइयों ने की है.

jodhpur news, जोधपुर न्यूज,  वकील की हत्या, Lawyer murdered
2 सगे भाइयों ने की वकील की हत्या
author img

By

Published : May 29, 2020, 12:47 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). दो दिन पहले बिलाड़ा कस्बे से लापता हुए वरिष्ठ वकील नारायण सिंह सिरवी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी बिलाड़ा पुलिस टीम ने सुलझा ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से वकील नारायण सिंह सिरवी की हत्या कर्ज में डूबे परिचित दो सगे भाइयों ने की है.

गुरुवार को बिलाड़ा और सोजत पुलिस को वकील का शव पाली जिले के चावड़िया गांव की सरहद की एक प्राचीन बेरी (कुंए) में तैरता हुआ मिला था. हत्या से पहले आरोपीयों ने वकील की कार को भी जला दिया था. वकील के बेटे की ओर से सोजत थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में गोल्ड मेन के नाम से मशहूर वकील नारायण सिंह के पास आए अज्ञात फोन के बाद घरवालों को किसी पार्टी में शामिल होने का कहकर अकेले अपनी नेनो कार से निकले जो रात तक वापस नहीं लौटे.

जिसके बाद वकील के बेटे ने बिलाड़ा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया कि करीब सवा किलो सोना पहनकर वकील नारायण सिंह सिरवी घर से निकले थे. परिजनों की ओर से बिलाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी पर मोबाइल लोकेशन पर पुलिस छानबीन कर रही थी.

पढ़ेंः SHO सुसाइड मामला: CBI जांच की मांग को लेकर पूनिया और बोहरा ने लिखा CM गहलोत को पत्र

जिसके बाद पुलिस को सोजत-मेड़ता मेगा हाइवे के पास एक जली हुई कार मिली. जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके को सर्च करना शुरू किया. पुलिस ने वकील के मोबाइल की लोकेशन पर चावडिया गांव की सरहद में बनी बेरी (कुंऐ) में एक लाश को बरामद किया. लाश की पहचान वकील नारायण सिंह के रुप में हुई.

बिलाड़ा (जोधपुर). दो दिन पहले बिलाड़ा कस्बे से लापता हुए वरिष्ठ वकील नारायण सिंह सिरवी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी बिलाड़ा पुलिस टीम ने सुलझा ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से वकील नारायण सिंह सिरवी की हत्या कर्ज में डूबे परिचित दो सगे भाइयों ने की है.

गुरुवार को बिलाड़ा और सोजत पुलिस को वकील का शव पाली जिले के चावड़िया गांव की सरहद की एक प्राचीन बेरी (कुंए) में तैरता हुआ मिला था. हत्या से पहले आरोपीयों ने वकील की कार को भी जला दिया था. वकील के बेटे की ओर से सोजत थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में गोल्ड मेन के नाम से मशहूर वकील नारायण सिंह के पास आए अज्ञात फोन के बाद घरवालों को किसी पार्टी में शामिल होने का कहकर अकेले अपनी नेनो कार से निकले जो रात तक वापस नहीं लौटे.

जिसके बाद वकील के बेटे ने बिलाड़ा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया कि करीब सवा किलो सोना पहनकर वकील नारायण सिंह सिरवी घर से निकले थे. परिजनों की ओर से बिलाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी पर मोबाइल लोकेशन पर पुलिस छानबीन कर रही थी.

पढ़ेंः SHO सुसाइड मामला: CBI जांच की मांग को लेकर पूनिया और बोहरा ने लिखा CM गहलोत को पत्र

जिसके बाद पुलिस को सोजत-मेड़ता मेगा हाइवे के पास एक जली हुई कार मिली. जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके को सर्च करना शुरू किया. पुलिस ने वकील के मोबाइल की लोकेशन पर चावडिया गांव की सरहद में बनी बेरी (कुंऐ) में एक लाश को बरामद किया. लाश की पहचान वकील नारायण सिंह के रुप में हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.