जोधपुर. लूणी क्षेत्र में टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. क्षेत्र के लूणावास चारणान, खाटावास, बेवटा, खुडाला, लूणावास खारा, जानादेसर गांव में नगर निगम की 6 दमकलों द्वारा दवाई का छिड़काव कर टिड्डियों को मारने का प्रयास किया जा रहा है.
लूणी एसडीएम गोपाल परिहार ने बताया, कि बुधवार सुबह 6 बजे से नगर निगम की 6 दमकलों और 4 ट्रैक्टरों से दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही अन्य स्थानों पर जाकर टिड्डियों को मारने का प्रयास किया जा रहा है. टिड्डी दल दो भागों में फैल गया है.
ये पढ़ेंः Special: पाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डी का कहर, आखों के सामने चट कर दी किसानों की फसलें
बता दें, कि यहां किसान और प्रशासन दिन-रात टिड्डियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. टिड्डियों का दल करीब 5 किलोमीटर दायरे में फैल गया है. ये टिड्डियां बबूल की झाड़ियों में लाखों की तादाद में झुंड बनाकर बैठी हैं. जिस पर प्रशासन लगातार काबू पाने का प्रयास कर रहा है.