ETV Bharat / state

नाबालिग को नग्न घुमाने के मामले में पुलिस पर गिरी गाज, थानाधिकारी सहित दो निलंबित - भदवासिया फ्रूट मंडी

जोधपुर की भदवासिया फ्रूट मंडी में एक नाबालिग को नग्न घुमाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद महामंदिर थानाधिकारी सहित एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

action on police in minor forced to walk naked, SHO and constable suspended
नाबालिग को नग्न घुमाने के मामले में पुलिस पर गिरी गाज, थानाधिकारी सहित दो निलंबित
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:16 PM IST

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को लोडिंग टैक्सी चालक और व्यापारियों के बीच हुए झगड़े के बाद एक नाबालिग को नग्न कर मंडी में घुमाने के मामले में लापरवाही बरतने के कारण महामंदिर थाना अधिकारी हरीश सोलंकी और थाने के आसूचना कर्मी कांस्टेबल महेंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने निलंबित कर दिया है. दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है.

साथ ही इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी सहित अन्य अधिकारियों से भी कोताही बरतने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच शुरू की गई है. गौरतलब है कि भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को हुई घटना के दौरान ही यह बात आई थी कि नाबालिग को नग्न कर घुमाया गया. लेकिन उस समय पुलिस लगातार इससे इनकार करती रही. यहां तक कि थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने इस घटना पर पूरी तरह से पर्दा डाल दिया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर 7 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया, जिनको जमानत भी मिल गई थी.

पढ़ेंः जोधपुर में नाबालिग को नग्न कर घुमाने के मामले में बाल आयोग सख्त, कलेक्टर-SP से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

सभी पुलिस अधिकारियों ने यह मान लिया कि मामला शांत हो गया है, लेकिन गुरुवार को घटना का सीसीटीवी सामने आ गया जिसमें नाबालिग को नग्न कर भदवासिया फ्रूट मंडी में घुमाया जा रहा था. इसके बाद लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया. बालक के पिता खुद थाने पहुंचे, तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में दो लोगों को पकड़ा गया. पॉक्सो की धाराएं जोड़ी गईं. इसमें थानाधिकारी सहित अन्य की लापरवाही भी मानी गई.

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को लोडिंग टैक्सी चालक और व्यापारियों के बीच हुए झगड़े के बाद एक नाबालिग को नग्न कर मंडी में घुमाने के मामले में लापरवाही बरतने के कारण महामंदिर थाना अधिकारी हरीश सोलंकी और थाने के आसूचना कर्मी कांस्टेबल महेंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने निलंबित कर दिया है. दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है.

साथ ही इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी सहित अन्य अधिकारियों से भी कोताही बरतने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच शुरू की गई है. गौरतलब है कि भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को हुई घटना के दौरान ही यह बात आई थी कि नाबालिग को नग्न कर घुमाया गया. लेकिन उस समय पुलिस लगातार इससे इनकार करती रही. यहां तक कि थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने इस घटना पर पूरी तरह से पर्दा डाल दिया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर 7 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया, जिनको जमानत भी मिल गई थी.

पढ़ेंः जोधपुर में नाबालिग को नग्न कर घुमाने के मामले में बाल आयोग सख्त, कलेक्टर-SP से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

सभी पुलिस अधिकारियों ने यह मान लिया कि मामला शांत हो गया है, लेकिन गुरुवार को घटना का सीसीटीवी सामने आ गया जिसमें नाबालिग को नग्न कर भदवासिया फ्रूट मंडी में घुमाया जा रहा था. इसके बाद लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया. बालक के पिता खुद थाने पहुंचे, तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में दो लोगों को पकड़ा गया. पॉक्सो की धाराएं जोड़ी गईं. इसमें थानाधिकारी सहित अन्य की लापरवाही भी मानी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.