जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को लोडिंग टैक्सी चालक और व्यापारियों के बीच हुए झगड़े के बाद एक नाबालिग को नग्न कर मंडी में घुमाने के मामले में लापरवाही बरतने के कारण महामंदिर थाना अधिकारी हरीश सोलंकी और थाने के आसूचना कर्मी कांस्टेबल महेंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने निलंबित कर दिया है. दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है.
साथ ही इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी सहित अन्य अधिकारियों से भी कोताही बरतने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच शुरू की गई है. गौरतलब है कि भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को हुई घटना के दौरान ही यह बात आई थी कि नाबालिग को नग्न कर घुमाया गया. लेकिन उस समय पुलिस लगातार इससे इनकार करती रही. यहां तक कि थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने इस घटना पर पूरी तरह से पर्दा डाल दिया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर 7 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया, जिनको जमानत भी मिल गई थी.
सभी पुलिस अधिकारियों ने यह मान लिया कि मामला शांत हो गया है, लेकिन गुरुवार को घटना का सीसीटीवी सामने आ गया जिसमें नाबालिग को नग्न कर भदवासिया फ्रूट मंडी में घुमाया जा रहा था. इसके बाद लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया. बालक के पिता खुद थाने पहुंचे, तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में दो लोगों को पकड़ा गया. पॉक्सो की धाराएं जोड़ी गईं. इसमें थानाधिकारी सहित अन्य की लापरवाही भी मानी गई.