लोहावट(जोधपुर). लोहावट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए वाहनों से डीजल चुराने और गाड़ियों के टायर चुराने के आरोपी पिलवा निवासी भोमसिंह को गिरफ्तार करने में सफलत प्राप्त की है. आरोपी ने एक ही रात में ट्रेक्टर, बस और ट्रक से डीजल निकाला था. वहीं पुलिस ने आरोपी के घर से टायर, स्टेपनी और अन्य सामान जब्त किया.
पढ़ें- एम्स में आई 3. 5 करोड़ की नई मशीन, अब बिना सर्जरी निकलेगी पथरी
एसपी अनिल कयाल ने बताया की पिलवा गांव में पिछले दिनों खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराने और गाड़ियों के टायर चुराने की घटनाएं सामने आयी थी. जिस पर लोहावट थाना पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपी जसोड़ो की ढाणी निवासी भोमसिंह को दस्तयाब कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की तो उसने पिलवा गांव में चार चोरी की वारदातें अंजाम देना स्वीकार कर लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है. पुलिस और भी चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.
समिति संसाधनों के साथ और सबके सहयोग से करेंगे मानवाधिकार को मजबूत : जस्टिस व्यास
साल 2019 से खाली पड़े राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर जोधपुर के हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास को नियुक्ति दी गई है. जिसके बाद व्यास के घर पर उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई. इस मौके पर व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सीमित संसाधनों और सबके सहयोग से मानवाधिकार को मजबूत किया जाएगा.