भोपालगढ़. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते सभी दुकानें और बाजार बंद है. ऐसे में अवैध शराब बेचने वालों की भी संख्या बढ़ने लगी है. इसी बीच पीपाड़ आबकारी पुलिस थाने ने दबिश देकर अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
प्रहराधिकारी देवाराम चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया की सूचना मिली थी कि राजपूतों की ढाणी, तांबड़िया कला हीरादेसर के रिहायशी मकान में अवैध शराब बनाई जा रही है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त कानसिंह को गिरफ्तार किया.
ये पढ़ें- जोधपुर: 9 नए Corona Positive आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 30 पर, तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने अभियुक्त के घर से एक प्लास्टिक जैरिकेन में 45 लीटर अवैध स्प्रिट, अवैध देसी शराब के 20 पव्वे, लोहे की एक पैकिंग मशीन, स्प्रिट प्लास्टिक के खाली चार कैन, 156 प्लास्टिक के नए खाली पव्वे, अंग्रेजी और देशी शराब पैकिंग की विभिन्न किस्म के 950 ढक्कन बरामद किए है.