ETV Bharat / state

ACB Action in Jodhpur : ससुर ने बहू और प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, जांच अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप - फाइल में रखवाई रिश्वत की राशि

एसीबी ने रातानाडा थाने के एएसआई को थाना परिसर में 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि एएसआई ने परिवादी से रिश्वत की राशि उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे की फाइल में रखी. ASI ने ज्योंही रुपये लिए, एसीबी के एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में आई टीम ने उसे दबोच लिया.

ACB Trapped ASI in Jodhpur
जांच अधिकारी ASI 8 हजार रिश्वत लेते ट्रैप
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:13 PM IST

दुर्गसिंह राजपुरोहित, एएसपी एसीबी स्पेशल यूनिट

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में एसाबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी एएसआई को ट्रैप किया है. एसीबी अधिकारी के अनुसार परिवादी सुनील वाल्मीकि थाना क्षेत्र का निवासी है. वह अपनी पत्नी के अलावा और एक अन्य महिला के साथ लिव इन में रहता है. महिला भी शादीशुदा है. महिला के ससुर ने अपनी बहू और सुनील के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को दी गई थी. जगदीश प्रसाद लगातार महिला को बंद करने की धमकी दे रहा था, जिसके चलते सुनील ने किसी अन्य पुलिसकर्मी से उसे फोन करवाया और मामले में सहयोग करने को कहा. जिस पर जगदीश प्रसाद ने 8 हजार की रिश्वत मांगी.

राहत शिविर के बाहर हुआ सत्यापन : एएसआई जगदीश प्रसाद के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सुनील ने एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी को दी. इसके बाद दुर्गसिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाने की प्रक्रिया शुरू की. शुक्रवार दोपहर में जगदीश प्रसाद ने सुनील को थाना क्षेत्र में निवास करने वाले लूणी विधायक के घर के सामने लगे महंगाई राहत कैंप पर बुलाया, जहां उसकी ड्यूटी थी. वहां सुनील उससे मिला और 8 हजार रुपये में सौदा तय हुआ, जिसका एसीबी ने सत्यापन किया. जिसके बाद एएसआई ने उसे शाम को थाने बुलाया.

पढ़ें : Jhalawar ACB Action: सरपंच और वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

फाइल में रखवाई रिश्वत की राशि : शुक्रवार देर शाम को जब सुनील रातानाडा थाने पहुंचा तो एएसआई जगदीश प्रसाद उसे थाना परिसर की गली में ले गया, जहां उसने राशि मांगी. सुनील ने 8 हजार रुपये जगदीश प्रसाद की ओर बढ़ाए तो उसने मामले की जांच फाइल आगे बढ़ा दी और उसमें 8 हजार रुपये रखवा लिए. जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

दुर्गसिंह राजपुरोहित, एएसपी एसीबी स्पेशल यूनिट

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में एसाबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी एएसआई को ट्रैप किया है. एसीबी अधिकारी के अनुसार परिवादी सुनील वाल्मीकि थाना क्षेत्र का निवासी है. वह अपनी पत्नी के अलावा और एक अन्य महिला के साथ लिव इन में रहता है. महिला भी शादीशुदा है. महिला के ससुर ने अपनी बहू और सुनील के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को दी गई थी. जगदीश प्रसाद लगातार महिला को बंद करने की धमकी दे रहा था, जिसके चलते सुनील ने किसी अन्य पुलिसकर्मी से उसे फोन करवाया और मामले में सहयोग करने को कहा. जिस पर जगदीश प्रसाद ने 8 हजार की रिश्वत मांगी.

राहत शिविर के बाहर हुआ सत्यापन : एएसआई जगदीश प्रसाद के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सुनील ने एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी को दी. इसके बाद दुर्गसिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाने की प्रक्रिया शुरू की. शुक्रवार दोपहर में जगदीश प्रसाद ने सुनील को थाना क्षेत्र में निवास करने वाले लूणी विधायक के घर के सामने लगे महंगाई राहत कैंप पर बुलाया, जहां उसकी ड्यूटी थी. वहां सुनील उससे मिला और 8 हजार रुपये में सौदा तय हुआ, जिसका एसीबी ने सत्यापन किया. जिसके बाद एएसआई ने उसे शाम को थाने बुलाया.

पढ़ें : Jhalawar ACB Action: सरपंच और वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

फाइल में रखवाई रिश्वत की राशि : शुक्रवार देर शाम को जब सुनील रातानाडा थाने पहुंचा तो एएसआई जगदीश प्रसाद उसे थाना परिसर की गली में ले गया, जहां उसने राशि मांगी. सुनील ने 8 हजार रुपये जगदीश प्रसाद की ओर बढ़ाए तो उसने मामले की जांच फाइल आगे बढ़ा दी और उसमें 8 हजार रुपये रखवा लिए. जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.