जोधपुर. जिले के लूणी उपखण्ड क्षेत्र के नंदवान गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से छात्र की मौत हो गई. घटना का पता तब लगा जब सोमवार सुबह तालाब किनारे टहलने आए ग्रामीणों ने तालाब में शव को तैरते देखा. तुरंत ग्रामीणों ने लूणी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
इसके बाद शव की शिनाख्त की गई जिसमें शव 16 वर्षिय नाबालिग किशोर भैराराम का होना पाया गया जो कि रविवार को बिना बताए घर से निकल गया था. जिसकी पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज हो रखी है.
लूणी पुलिस ने बताया कि भैराराम पुत्र सुखराम दर्जी उम्र 16 जो रविवार को बिना बताये घर से 3 बजे निकल गया. शाम तक वापिस नहीं आने पर घर वालों ने अपने स्तर पर ढूंढ़ने का प्रयास किया पर कहीं नहीं मिलने पर बाद में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ग्रामीणों की सूचना पर सुबह 6 बजे गांव से 3 किलोमीटर दूर अनिया नाडा पर परिजन पहुंचे जहां भैराराम पानी के ऊपर तैरता हुआ मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर के ग्रामीणों की मदद से शव को बार निकाल कर के M.D.M मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस को अंदेशा है 16 वर्षीय भैराराम ने तालाब में कूद कर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.