लूणी (जोधपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर लूणी के एक ग्रुप की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को सम्राट अशोक उद्यान में रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया.
इस कार्यक्रम में महिला पुलिस विभाग की अधिकारी निशा भटनागर भी शामिल रही. मुस्कान ग्रुप की ओर से दुपट्टे पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान निशा भटनागर ने बताया कि आमजन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं मुस्कान ग्रुप के अध्यक्ष मुक्ता माथुर ने बताया कि जन जागरण अभियान में सामाजिक दायित्व समझते हुए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस संक्रमण से बचाव ही उपाय है.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना ने दिव्यांगों की बदली जिंदगी, जीवन जीना हुआ मुश्किल
रंगोली के माध्यम से आमजन को संदेश देकर इसके बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को बार-बार साबुन से धोने सहित कोरोना से बचाव के अन्य उपायों का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया जा रहा है.
वहीं जोधपुर में अब तक 2738 कोरोना केस हैं. मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमितों को मौत हो गई. जिसके बाद मौत का आंकड़ा यहां 49 हो गया है. अब तक जिले में 2311 लोग रिकवर हुए हैं.