ETV Bharat / state

जोधपुर : चार धाम की यात्रा कर वापस लौटे 83 यात्री, होम आइसोलेशन के लिए किया पाबंद - कोरोना वायरस संदिग्ध

जोधपुर के भोपालगढ़ में एक बस से 84 यात्री चार धाम की यात्रा कर सोमवार को क्षेत्र में वापस पहुंचे. जिसके बाद इन सभी का मेडिकल चेकअप करवाकर, इन्हें अगले 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन के आदेश दिए गए हैं.

भोपालगढ़ पहुंचे 83 यात्री, 83 passengers return to Bhopalgarh
भोपालगढ़ पहुंचे 83 यात्री
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:55 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में चार धाम की यात्रा करके वापस आए यात्रियों का पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया. सोमवार को बस से आए इन 84 यात्रियों में से तीन का स्वास्थ्य कमजोर पाया गया. साथ ही इन सभी को होम आइसोलेशन के लिए पाबन्द किया गया है.

भोपालगढ़ पहुंचे 83 यात्रियों को होम आइसोलेशन के लिए किया पाबंद

जानकारी के अनुसार ये यात्री चार धाम की यात्रा के लिए 15 दिनों पहले निकले थे. जिसमें ये लोग उज्जैन, काशी, वृंदावन, मथुरा, चित्तौड़गढ़ सहित कई जगह जाकर सोमवार सुबह वापस भोपालगढ़ में प्रवेश करने लगे. जिसपर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने स्थानीय मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी और थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव को पाबंद कर इनकी जांच करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: COVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत

जिसके बाद कस्बे के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय महाविद्यालय के पास बस को रुकवा कर मेडिकल टीम ने इन सभी की स्क्रीनिंग की गई. डॉक्टर हनुमान चौधरी ने बताया कि इन यात्रियों की स्क्रीनिंग करते हुए, उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन के लिए पाबंद कर दिया गया है. इन नागरिकों में 14 नागरिक नागौर जिले के भी हैं. जिनको वहां की टीम को सुपुर्द किया गया है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में चार धाम की यात्रा करके वापस आए यात्रियों का पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया. सोमवार को बस से आए इन 84 यात्रियों में से तीन का स्वास्थ्य कमजोर पाया गया. साथ ही इन सभी को होम आइसोलेशन के लिए पाबन्द किया गया है.

भोपालगढ़ पहुंचे 83 यात्रियों को होम आइसोलेशन के लिए किया पाबंद

जानकारी के अनुसार ये यात्री चार धाम की यात्रा के लिए 15 दिनों पहले निकले थे. जिसमें ये लोग उज्जैन, काशी, वृंदावन, मथुरा, चित्तौड़गढ़ सहित कई जगह जाकर सोमवार सुबह वापस भोपालगढ़ में प्रवेश करने लगे. जिसपर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने स्थानीय मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी और थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव को पाबंद कर इनकी जांच करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: COVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत

जिसके बाद कस्बे के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय महाविद्यालय के पास बस को रुकवा कर मेडिकल टीम ने इन सभी की स्क्रीनिंग की गई. डॉक्टर हनुमान चौधरी ने बताया कि इन यात्रियों की स्क्रीनिंग करते हुए, उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन के लिए पाबंद कर दिया गया है. इन नागरिकों में 14 नागरिक नागौर जिले के भी हैं. जिनको वहां की टीम को सुपुर्द किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.