ETV Bharat / state

भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार: मारवाड़ से 8 मंत्री, 4 को कैबिनेट में मिली जगह - 4 cabinet ministers

राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का शनिवार को विस्तार किया गया है. इसमें मारवाड़ के 8 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है. वहीं 4 को कैबिनेट में जगह मिली है.

8 Ministers from Marwar in Rajasthan
भजनलाल मंत्रिमंडल में मारवाड़ से 8 मंत्री
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 7:36 PM IST

जोधपुर. भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. इसमें मारवाड़ के 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें चार को कैबिनेट में जगह मिली है. मंत्री के चयन में भाजपा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा है. मारवाड़ से लगभग हर वर्ग को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. ज्यादातर नए चेहरों को मंत्री बनाकर भाजपा ने फिर चौंकाया है.

इसके अलावा जिनके नाम की ज्यादा चर्चा थी, उनको जगह नहीं मिलना अब चर्चा का विषय बन गया है. भाजपा ने राजपूत, जाट, पटेल, विश्नोई, अनुसूचित जाति, मूल ओबीसी, महिला को शामिल किया है. मंत्रिमंडल में पाली जिलें से दो, सिरोही से एक, जोधपुर से दो, नागौर से दो और बाड़मेर जिले से एक एक मंत्री बनाया गया है. जालोर और जैसलमेर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया है. जबकि पोकरण विधायक प्रतापपुरी को मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना थी. इसी तरह से वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे जीते पुष्पेंद्र सिंह राणावत, बिलाड़ा से जीते अर्जुनराम गर्ग के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चौंकाता है.

पढ़ें: भजनलाल कैबिनेट में दिखा सोशल इंजीनियरिंग का कमाल, जाति और क्षेत्रीय समीकरण से साधेंगे लोकसभा चुनाव

चार को मिली कैबिनेट में जगह: भजनलाल सरकार में 12 एमएलए को कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें चार मारवाड़ से हैं. इनमें लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर, लूणी से जोगाराम पटेल, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत और जैतारण से अविनाश गहलोत हैं. मंत्रिमंडल में राजपूत, पटेल और मूल ओबीसी को तवज्जो दी गई है.

पढ़ें: राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन, 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व 5 राज्य राज्यमंत्री ने ली शपथ

चार को बनाया राज्य मंत्री: राज्यमंत्री के रूप में जाट कोटे से नावां से जीते विजय सिंह चौधरी, एससी और महिला कोटे से जायल विधायक मंजू बाघमर, देवासी समाज के ओटाराम को इस बार भी राज्यमंत्री बनाया है. इसके अलावा पहली बार गुढ़ामालानी से जीते केके विश्नोई को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.

जोधपुर. भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. इसमें मारवाड़ के 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें चार को कैबिनेट में जगह मिली है. मंत्री के चयन में भाजपा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा है. मारवाड़ से लगभग हर वर्ग को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. ज्यादातर नए चेहरों को मंत्री बनाकर भाजपा ने फिर चौंकाया है.

इसके अलावा जिनके नाम की ज्यादा चर्चा थी, उनको जगह नहीं मिलना अब चर्चा का विषय बन गया है. भाजपा ने राजपूत, जाट, पटेल, विश्नोई, अनुसूचित जाति, मूल ओबीसी, महिला को शामिल किया है. मंत्रिमंडल में पाली जिलें से दो, सिरोही से एक, जोधपुर से दो, नागौर से दो और बाड़मेर जिले से एक एक मंत्री बनाया गया है. जालोर और जैसलमेर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया है. जबकि पोकरण विधायक प्रतापपुरी को मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना थी. इसी तरह से वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे जीते पुष्पेंद्र सिंह राणावत, बिलाड़ा से जीते अर्जुनराम गर्ग के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चौंकाता है.

पढ़ें: भजनलाल कैबिनेट में दिखा सोशल इंजीनियरिंग का कमाल, जाति और क्षेत्रीय समीकरण से साधेंगे लोकसभा चुनाव

चार को मिली कैबिनेट में जगह: भजनलाल सरकार में 12 एमएलए को कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें चार मारवाड़ से हैं. इनमें लोहावट विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर, लूणी से जोगाराम पटेल, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत और जैतारण से अविनाश गहलोत हैं. मंत्रिमंडल में राजपूत, पटेल और मूल ओबीसी को तवज्जो दी गई है.

पढ़ें: राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन, 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व 5 राज्य राज्यमंत्री ने ली शपथ

चार को बनाया राज्य मंत्री: राज्यमंत्री के रूप में जाट कोटे से नावां से जीते विजय सिंह चौधरी, एससी और महिला कोटे से जायल विधायक मंजू बाघमर, देवासी समाज के ओटाराम को इस बार भी राज्यमंत्री बनाया है. इसके अलावा पहली बार गुढ़ामालानी से जीते केके विश्नोई को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.