भोपालगढ (जोधपुर). कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए मंगलवार को कस्बे के महादेव मार्केट में 750 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. जिसमें मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी, आयुर्वेदिक डॉक्टर दलवीर सिंह राजपुरोहित, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की अगुवाई में पिला कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया है.
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक किशोर जाखड़ ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर के लोगों में काफी भय बना हुआ है. इस मौके पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा जो कि कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारियों की रोकथाम करता है.
बता दें कि आयुर्वेदिक काढ़ा देसी जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है. ये शरीर में किसी प्रकार की बीमारी हो उसे दूर करता है. डॉ दलवीर राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना वायरस से आप घबराएं नहीं ये कोई भयंकर बीमारी नहीं है. इसके लिए सावधानी जरूरी है. सबसे पहले लोगों को मुंह पर मास्क लगाकर रखना है. गर्म पानी का सेवन करना है. भोजन करते समय हाथ साबुन से धोना है. सार्वजनिक जगह में जाने से बचें. इसके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी आदि होती है तो डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है.
पढ़ें- जोधपुरः 8 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इस दौरान किसान कांग्रेस जिला सचिव शिंभूभाई प्रजापति, राजस्थान युवा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र आरसी जाखड़, महेन्द्र प्रताप देवड़ा, कपिल मेघवाल, हेमसिंह सोलंकी, रामनिवास चौधरी, सुरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.