ETV Bharat / state

जोधपुर: उम्मेद क्लब में 60 साल के बुजुर्ग ने 7 वर्षीय मासूम से की छेड़छाड़, गिरफ्तार - Jodhpur Umed Club

जोधपुर के सबसे प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में एक सनससनीखेज घटना सामने आई है. यहां पर रविवार को एक 60 साल के बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ की. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

girl child molestation in jodhpur
60 साल के बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ी की
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 9:37 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:28 AM IST

जोधपुर. शहर का प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब एक बार फिर सुर्खियों में है. रविवार को क्लब में आए एक बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची से गंदी हरकत (girl child molestation in jodhpur) की. पुलिस ने आरोपी को फिलहाल शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. साथ ही पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है.

उदयमंदिर थानाधिकारी लेखराज ने बताया कि घटना करीब रविवार दोपहर 2 बजे की है. उम्मेद क्लब में बैडमिंटन कोर्ट में बच्चे खेल रहे थे. तभी यहां क्लब के सदस्य का गेस्ट जेके माहेश्वरी (60) निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आया और बच्चों को खेलते हुए देखने लगा. तभी एक सात साल की नाबालिग बच्ची के पास गया और उसके साथ अश्लील हरकत (60 year old man molests 7 year old Girl) की.

ये भी पढे़ं: नाबालिग का वीडियो बनाने का मामला, मुख्य आरोपी के खिलाफ होगा चालान

पुलिस हिरासत में आरोपी : उन्होंने आगे बताया कि इस हरकत से बच्ची रोने लगी, तभी वहां मौजूद उसने अपने परिजनों को आरोपी की अश्लील हरकत के बारे में बताया. इस पर परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी मिलते ही क्लब के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. परिजनों ने घटना की पूरी लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

चल रहा है सामाजिक आयोजन : इन दिनों माहेश्वरी समाज का स्पोर्ट्स का आयोजन चल रहा है, जिसका फाइनल रविवार को था. दोपहर 2 बजे बैडमिंटन कोर्ट में बच्चे खेल रहे थे. ऐसे में यहां एक क्लब सदस्य हेमंत के साथ उनका गेस्ट जेके महेश्वरी आया और नाबालिग के साथ गंदी हरकत करने लगा.

इससे पहले भी हो चुकी है घटना: उम्मेद क्लब में आठ महीने पहले 25 अप्रैल को एक नाबालिग का वीडियो बनाने की घटना हुई थी. लड़की ने आरोप लगाया था कि जब वह शावर ले रही थी उस समय उसका वीडियो (Video of Minor Taking shower in Umed Club) बनाया गया. हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई, लेकिन पीड़ित परिवार ने क्लब के सदस्यों पर मिलीभगत के आरोप लगाए थे. वहीं, मामला कोर्ट में चल रहा है.

जोधपुर. शहर का प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब एक बार फिर सुर्खियों में है. रविवार को क्लब में आए एक बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची से गंदी हरकत (girl child molestation in jodhpur) की. पुलिस ने आरोपी को फिलहाल शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. साथ ही पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है.

उदयमंदिर थानाधिकारी लेखराज ने बताया कि घटना करीब रविवार दोपहर 2 बजे की है. उम्मेद क्लब में बैडमिंटन कोर्ट में बच्चे खेल रहे थे. तभी यहां क्लब के सदस्य का गेस्ट जेके माहेश्वरी (60) निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आया और बच्चों को खेलते हुए देखने लगा. तभी एक सात साल की नाबालिग बच्ची के पास गया और उसके साथ अश्लील हरकत (60 year old man molests 7 year old Girl) की.

ये भी पढे़ं: नाबालिग का वीडियो बनाने का मामला, मुख्य आरोपी के खिलाफ होगा चालान

पुलिस हिरासत में आरोपी : उन्होंने आगे बताया कि इस हरकत से बच्ची रोने लगी, तभी वहां मौजूद उसने अपने परिजनों को आरोपी की अश्लील हरकत के बारे में बताया. इस पर परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी मिलते ही क्लब के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. परिजनों ने घटना की पूरी लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

चल रहा है सामाजिक आयोजन : इन दिनों माहेश्वरी समाज का स्पोर्ट्स का आयोजन चल रहा है, जिसका फाइनल रविवार को था. दोपहर 2 बजे बैडमिंटन कोर्ट में बच्चे खेल रहे थे. ऐसे में यहां एक क्लब सदस्य हेमंत के साथ उनका गेस्ट जेके महेश्वरी आया और नाबालिग के साथ गंदी हरकत करने लगा.

इससे पहले भी हो चुकी है घटना: उम्मेद क्लब में आठ महीने पहले 25 अप्रैल को एक नाबालिग का वीडियो बनाने की घटना हुई थी. लड़की ने आरोप लगाया था कि जब वह शावर ले रही थी उस समय उसका वीडियो (Video of Minor Taking shower in Umed Club) बनाया गया. हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई, लेकिन पीड़ित परिवार ने क्लब के सदस्यों पर मिलीभगत के आरोप लगाए थे. वहीं, मामला कोर्ट में चल रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.