ETV Bharat / state

जोधपुरः ओसियां इलाके में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोराना, 6 और पॉजिटिव केस आये सामने

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में कोराना अब धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. क्षेत्र में धुन्धाड़ा गांव के दो भाईयों का पहला पॉजिटिव केस सामने आया था, अब शनिवार को उनके परिवार के 5 और परिजन कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. साथ ही भैसेर चावंडीयाली गांव में 1 महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते कोराना पॉजिटिव मरीजों का कुल आकड़ा 8 के पार पहुंचा गया है.

JODHPUR NEWS, RAJASTHAN NEWS, HINDI NEWS
ओसियां में 6 कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:20 PM IST

Updated : May 19, 2020, 2:08 PM IST

ओसियां (जोधपुर). प्रदेश में कोराना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोराना पॉजिटिव केसों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां उपखण्ड क्षेत्र में भी अब कोरोना धीरे धीरे पांव पसारने लगा है. बता दें कि अभी तक चिकित्सा विभाग द्वारा 154 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिये गये हैं.

उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया कि 11 मई को क्षेत्र के धुन्धाड़ा गांव के दो भाई चेन्नई से लौटे थे. इन्हें तुरन्त होम क्वॉरेंटाइन किया गया और इनके सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गये. जिसमें ये दोनों भाई पॉजिटिव पाये गये. क्षेत्र में पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग हरकत में आया. जिसके चलते ओसियां सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम धुन्धाड़ा गांव भेजी गई. जहां टीम ने एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित एक पड़ोसी युवक व बीएलओ का सैम्पल लेकर बुधवार को जांच के लिये भेजा था.

बता दें कि इनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई. जिसमें धुन्धाड़ा गांव के एक परिवार की एक महिला, दो बच्चों व दो पुरूषों सहित कुल 5 लोग व भैसेर चावंडीयाली गांव में 1 महिला सहित कुल 6 पॉजिटिव केस सामने आये. जिन्हें एम्बुलेंस से जोधपुर भेजा गया. वहीं ओसियां क्षेत्र में अब कोराना पॉजिटिव केस का आकड़ा 8 के पार पहुंच चुका है. जिससे स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि कोराना पॉजिटिव ये लोग अन्य राज्यों से गांव लौटे थे. वहीं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोराना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ओसियां क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान धुन्धाड़ा स्थित वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को बाहर से आने लोगों की स्क्रीनिंग कर होम क्वॉरेंटाइन करने, सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

ओसियां (जोधपुर). प्रदेश में कोराना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोराना पॉजिटिव केसों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां उपखण्ड क्षेत्र में भी अब कोरोना धीरे धीरे पांव पसारने लगा है. बता दें कि अभी तक चिकित्सा विभाग द्वारा 154 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिये गये हैं.

उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया कि 11 मई को क्षेत्र के धुन्धाड़ा गांव के दो भाई चेन्नई से लौटे थे. इन्हें तुरन्त होम क्वॉरेंटाइन किया गया और इनके सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गये. जिसमें ये दोनों भाई पॉजिटिव पाये गये. क्षेत्र में पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग हरकत में आया. जिसके चलते ओसियां सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम धुन्धाड़ा गांव भेजी गई. जहां टीम ने एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित एक पड़ोसी युवक व बीएलओ का सैम्पल लेकर बुधवार को जांच के लिये भेजा था.

बता दें कि इनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई. जिसमें धुन्धाड़ा गांव के एक परिवार की एक महिला, दो बच्चों व दो पुरूषों सहित कुल 5 लोग व भैसेर चावंडीयाली गांव में 1 महिला सहित कुल 6 पॉजिटिव केस सामने आये. जिन्हें एम्बुलेंस से जोधपुर भेजा गया. वहीं ओसियां क्षेत्र में अब कोराना पॉजिटिव केस का आकड़ा 8 के पार पहुंच चुका है. जिससे स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि कोराना पॉजिटिव ये लोग अन्य राज्यों से गांव लौटे थे. वहीं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोराना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ओसियां क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान धुन्धाड़ा स्थित वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को बाहर से आने लोगों की स्क्रीनिंग कर होम क्वॉरेंटाइन करने, सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Last Updated : May 19, 2020, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.