ETV Bharat / state

कनाडा में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में था उम्मेद सिंह फौजी, घर से मिले एलएमजी के 58 कारतूस - 58 live light machine gun bullets seized

जोधपुर पुलिस ने हत्या की साजिश में पकड़े आरोपी उम्मेद सिंह फौजी से गहन पूछताछ की है. इसमें उसने अपने घर में लाइट मशीन गन के कारतूस की जानकारी दी. उसके घर से 58 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

58 live light machine gun bullets seized from house of Ummed Singh Fauji
कनाडा में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में था उम्मेद सिंह फौजी, घर से मिले एलएमजी के 58 कारतूस
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:54 PM IST

जोधपुर. पुलिस द्वारा बुधवार को हत्या की साजिश में पकड़े गए शातिर अपराधी उम्मेद सिंह फौजी से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसके मोबाइल से पता चला है कि वह कनाडा में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में है. गुरुवार को उम्मेद सिंह की सूचना पर उसके घर से एलएमजी (लाइट मशीन गन) के 58 जिंदा कारतूस मिले हैं. इस तरह के हथियार पंजाब या अन्य स्थानों पर बदमाश रखते हैं. ऐसे में एल्बम जी के कारतूस जोधपुर में मिलना दर्शाता है कि उम्मेद सिंह के लॉरेंस, अनमोल और कनाडा में बैठे उसके साथियों से पुख्ता संपर्क हैं.

एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि उम्मेद सिंह से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर शेरगढ़ के चांपा स्थित उसके घर पर गुरुवार को बड़ी टीम भेजी गई. पुलिस को इनपुट था कि उसके घर में जमीन में एके-47 छुपाई हुई है. इसके लिए उसके घर में खुदाई भी की गई. इसके अलावा घर की छानबीन में 58 एल्बम जी के कारतूस और तीन 32 बोर के कारतूस मिले हैं. डीसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी अमृता दुहन के निर्देश पर एक टीम लगातार सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. न्यायालय से सभी 6 आरोपियों का 4 दिन का रिमांड भी प्राप्त किया है.

पढ़ें: SIT to arrest Gangsters: गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए बनाई SIT

नकली नोट भी बनाता है फौजी: उम्मेद सिंह फौजी के घर की तलाशी में पुलिस को 500 और 200 के नकली नोट भी मिले. इसके अलावा कुछ पेपर सीट मिली जिन पर 200 के नोट के प्रिंट आउट निकले हुए थे. पुलिस के अनुसार उम्मेद सिंह पहले भी नकली नोट चला चुका है. अभी भी वह इस काम में लिप्त है. फेक करेंसी का मामला शेरगढ़ में ही जोधपुर पुलिस ने दर्ज करवाया है.

पढ़ें: Lawarnce Gang Active in Jodhpur: जयपुर में लॉरेंस और जोधपुर में भाई 'अनमोल' पाल रहा बदमाश! सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

सरपंच की हत्या से पहले किया था गिरफ्तार: जोधपुर पुलिस को मंगलवार को इस बात की जानकारी मिली थी कि मंडोर थाना क्षेत्र के नागा जड़ी पहाड़ियों में बदमाश छुपे में हैं और बुधवार सुबह चोखा के सरपंच चुन्नीलाल टाक की हत्या करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी. लेकिन पुलिस ने मंगलवार शाम से ही ऑपरेशन चलाकर पूरी पहाड़ी को घेरा और बुधवार अलसुबह पहाड़ से उम्मेद सिंह और रावल सिंह को गिरफ्तार किया. उसके बाद दो जनों को सरपंच की रेकी करते पकड़ा था. इनसे 6 पिस्टल और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद हुए थे.

पढ़ें: New ADG Crime: राजस्थान के 'सिंघम' को मिली नई जिम्मेदारी, इस बार गैंगस्टर होंगे निशाने पर

क्यूआरटी के साथ भेजा लवाजमा: पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर के नेतृत्व में जो टीम उम्मेद सिंह के घर भेजी उसमें क्यूआरटी, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन के अलावा हथियार के साथ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम मौके पर भेजी. जिससे किसी भी तरह की प्रतिकूल स्थिति से निपटा जा सके. लेकिन पुलिस के सामने ऐसी स्थिति नहीं आई.

जोधपुर. पुलिस द्वारा बुधवार को हत्या की साजिश में पकड़े गए शातिर अपराधी उम्मेद सिंह फौजी से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसके मोबाइल से पता चला है कि वह कनाडा में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में है. गुरुवार को उम्मेद सिंह की सूचना पर उसके घर से एलएमजी (लाइट मशीन गन) के 58 जिंदा कारतूस मिले हैं. इस तरह के हथियार पंजाब या अन्य स्थानों पर बदमाश रखते हैं. ऐसे में एल्बम जी के कारतूस जोधपुर में मिलना दर्शाता है कि उम्मेद सिंह के लॉरेंस, अनमोल और कनाडा में बैठे उसके साथियों से पुख्ता संपर्क हैं.

एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि उम्मेद सिंह से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर शेरगढ़ के चांपा स्थित उसके घर पर गुरुवार को बड़ी टीम भेजी गई. पुलिस को इनपुट था कि उसके घर में जमीन में एके-47 छुपाई हुई है. इसके लिए उसके घर में खुदाई भी की गई. इसके अलावा घर की छानबीन में 58 एल्बम जी के कारतूस और तीन 32 बोर के कारतूस मिले हैं. डीसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी अमृता दुहन के निर्देश पर एक टीम लगातार सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. न्यायालय से सभी 6 आरोपियों का 4 दिन का रिमांड भी प्राप्त किया है.

पढ़ें: SIT to arrest Gangsters: गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए बनाई SIT

नकली नोट भी बनाता है फौजी: उम्मेद सिंह फौजी के घर की तलाशी में पुलिस को 500 और 200 के नकली नोट भी मिले. इसके अलावा कुछ पेपर सीट मिली जिन पर 200 के नोट के प्रिंट आउट निकले हुए थे. पुलिस के अनुसार उम्मेद सिंह पहले भी नकली नोट चला चुका है. अभी भी वह इस काम में लिप्त है. फेक करेंसी का मामला शेरगढ़ में ही जोधपुर पुलिस ने दर्ज करवाया है.

पढ़ें: Lawarnce Gang Active in Jodhpur: जयपुर में लॉरेंस और जोधपुर में भाई 'अनमोल' पाल रहा बदमाश! सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

सरपंच की हत्या से पहले किया था गिरफ्तार: जोधपुर पुलिस को मंगलवार को इस बात की जानकारी मिली थी कि मंडोर थाना क्षेत्र के नागा जड़ी पहाड़ियों में बदमाश छुपे में हैं और बुधवार सुबह चोखा के सरपंच चुन्नीलाल टाक की हत्या करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी. लेकिन पुलिस ने मंगलवार शाम से ही ऑपरेशन चलाकर पूरी पहाड़ी को घेरा और बुधवार अलसुबह पहाड़ से उम्मेद सिंह और रावल सिंह को गिरफ्तार किया. उसके बाद दो जनों को सरपंच की रेकी करते पकड़ा था. इनसे 6 पिस्टल और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद हुए थे.

पढ़ें: New ADG Crime: राजस्थान के 'सिंघम' को मिली नई जिम्मेदारी, इस बार गैंगस्टर होंगे निशाने पर

क्यूआरटी के साथ भेजा लवाजमा: पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर के नेतृत्व में जो टीम उम्मेद सिंह के घर भेजी उसमें क्यूआरटी, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन के अलावा हथियार के साथ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम मौके पर भेजी. जिससे किसी भी तरह की प्रतिकूल स्थिति से निपटा जा सके. लेकिन पुलिस के सामने ऐसी स्थिति नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.