लूणी (जोधपुर). जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां अब तक 496 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के उतेसर गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. बीती रात उतेसर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
लूणी उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार, मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील बिष्ट और लूणी थानाधिकारी सीताराम पंवार ने उतेसर गांव पहुंचे. गांव में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढे़ं- कोटा में फंसे 2100 छात्रों को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भेजी 71 बसें
गांव में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरा गांव सहमा हुआ है. जिसके चलते आसपास गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं है.