बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 155 जनों की नाम वापसी के बाद अब 33 पंचायतों में 106 प्रत्याशी ही मैदान में हैं. वहीं पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निवार्चित हो गयी हैं. इसके साथ ही सभी पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुऐ, बाकी 76 वार्ड पर चुनाव होने को है और 4 वार्ड रिक्त हैं. वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह सहित कई अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि नाम वापसी के बाद बालेसर की पांच ग्राम पंचायतें कुई इंदा, कुई जोधा, जलंधरनगर, उटाम्बर और दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हो गई. शेष 33 ग्राम पंचायतों में 155 उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद अब 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी ही मैदान में काबिज हैं, जिनके चुनाव 17 जनवरी को होगें.
05 ग्राम पंचायतों में आए सिगंल आवेदन - ग्राम पंचायत कुई इंदा, कुई जोधा ,जलंधरनगर, उटाम्बर और दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हुई, जिसमें से कुई जोधा को छोड़कर सभी जगह सम्पूर्ण ग्राम पंचायत निर्विरोध हुई. जबकी कुई जोधा में सरपंच और 3 वार्ड पंच निर्विरोध हुए.
इन पंचायतों के मैदान में सर्वधिक प्रत्याशी - बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतो में सर्वधिक प्रत्याशी ग्राम पंचायत दुगर में 8 और बस्तवा माताजी में 7 जबकि आगोलाई, सियांदा और निम्बो का गांव में 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
17 पंचायतों में आमने-सामने मुकाबला - वहीं, ग्राम पंचायत चांचलवा, देवगढ, गाजनावास, खुडियाला, भांडू चारणान, ढांढणिया भायला, जैतसर, चिड़वाई, ढांढणिया सांसण, बस्तवा, हनवंतनगर, कौनरी, बेलवा, बालेसर दुर्गावंता, बावरली,उदयसर, जीयाबेरी सहित 17 ग्राम पंचायतों में दो–दो प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका आमने-सामने का मुकाबला होना है.
इन पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला - ग्राम पंचायत रावलगढ़, भाटेलाई पुरोहितान, जाटी भांडू, खारी बेरी, देवनगर में तीन–तीन प्रत्याशी मैदान में है, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है.
छ पंचायतों में चार-चार प्रत्याशी - ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कला, बेलवा राणाजी, जुडिया, बिराई, गोपालसर, बालेसर सत्ता में चार-चार प्रत्याशी मैदान में हैं.