ETV Bharat / state

जोधपुर: बालेसर पंचायत समिति में 5 पंचायतें निर्विरोध निवार्चित, अब 33 पंचायतों के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में - पुलिस अधीक्षक

जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों के होने वाले चुनाव में 155 जनों की नाम वापसी हुई है. जिसके बाद अब 33 ग्राम पंचायतों के लिए 106 प्रत्याशी ही मैदान में बचे है. वहीं बाकी की 5 ग्राम पंचायत समितियां निर्विरोध चुनी गई.

जोधपुर की खबर, Jodhpur news
बालेसर पंचायत समिति में 5 पंचायतें निर्विरोध निवार्चित
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:03 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 155 जनों की नाम वापसी के बाद अब 33 पंचायतों में 106 प्रत्याशी ही मैदान में हैं. वहीं पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निवार्चित हो गयी हैं. इसके साथ ही सभी पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुऐ, बाकी 76 वार्ड पर चुनाव होने को है और 4 वार्ड रिक्त हैं. वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह सहित कई अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बालेसर पंचायत समिति में 5 पंचायतें निर्विरोध निवार्चित

बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि नाम वापसी के बाद बालेसर की पांच ग्राम पंचायतें कुई इंदा, कुई जोधा, जलंधरनगर, उटाम्बर और दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हो गई. शेष 33 ग्राम पंचायतों में 155 उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद अब 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी ही मैदान में काबिज हैं, जिनके चुनाव 17 जनवरी को होगें.

पढ़ें- भोपालगढ़ में नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने से पूर्व सांसद जाखड़ ने जताई नाराजगी, रुकवाया काम

05 ग्राम पंचायतों में आए सिगंल आवेदन - ग्राम पंचायत कुई इंदा, कुई जोधा ,जलंधरनगर, उटाम्बर और दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हुई, जिसमें से कुई जोधा को छोड़कर सभी जगह सम्पूर्ण ग्राम पंचायत निर्विरोध हुई. जबकी कुई जोधा में सरपंच और 3 वार्ड पंच निर्विरोध हुए.

इन पंचायतों के मैदान में सर्वधिक प्रत्याशी - बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतो में सर्वधिक प्रत्याशी ग्राम पंचायत दुगर में 8 और बस्तवा माताजी में 7 जबकि आगोलाई, सियांदा और निम्बो का गांव में 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं.

17 पंचायतों में आमने-सामने मुकाबला - वहीं, ग्राम पंचायत चांचलवा, देवगढ, गाजनावास, खुडियाला, भांडू चारणान, ढांढणिया भायला, जैतसर, चिड़वाई, ढांढणिया सांसण, बस्तवा, हनवंतनगर, कौनरी, बेलवा, बालेसर दुर्गावंता, बावरली,उदयसर, जीयाबेरी सहित 17 ग्राम पंचायतों में दो–दो प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका आमने-सामने का मुकाबला होना है.

इन पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला - ग्राम पंचायत रावलगढ़, भाटेलाई पुरोहितान, जाटी भांडू, खारी बेरी, देवनगर में तीन–तीन प्रत्याशी मैदान में है, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है.

छ पंचायतों में चार-चार प्रत्याशी - ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कला, बेलवा राणाजी, जुडिया, बिराई, गोपालसर, बालेसर सत्ता में चार-चार प्रत्याशी मैदान में हैं.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 155 जनों की नाम वापसी के बाद अब 33 पंचायतों में 106 प्रत्याशी ही मैदान में हैं. वहीं पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निवार्चित हो गयी हैं. इसके साथ ही सभी पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुऐ, बाकी 76 वार्ड पर चुनाव होने को है और 4 वार्ड रिक्त हैं. वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह सहित कई अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बालेसर पंचायत समिति में 5 पंचायतें निर्विरोध निवार्चित

बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि नाम वापसी के बाद बालेसर की पांच ग्राम पंचायतें कुई इंदा, कुई जोधा, जलंधरनगर, उटाम्बर और दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हो गई. शेष 33 ग्राम पंचायतों में 155 उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद अब 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी ही मैदान में काबिज हैं, जिनके चुनाव 17 जनवरी को होगें.

पढ़ें- भोपालगढ़ में नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं होने से पूर्व सांसद जाखड़ ने जताई नाराजगी, रुकवाया काम

05 ग्राम पंचायतों में आए सिगंल आवेदन - ग्राम पंचायत कुई इंदा, कुई जोधा ,जलंधरनगर, उटाम्बर और दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हुई, जिसमें से कुई जोधा को छोड़कर सभी जगह सम्पूर्ण ग्राम पंचायत निर्विरोध हुई. जबकी कुई जोधा में सरपंच और 3 वार्ड पंच निर्विरोध हुए.

इन पंचायतों के मैदान में सर्वधिक प्रत्याशी - बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतो में सर्वधिक प्रत्याशी ग्राम पंचायत दुगर में 8 और बस्तवा माताजी में 7 जबकि आगोलाई, सियांदा और निम्बो का गांव में 6-6 प्रत्याशी मैदान में हैं.

17 पंचायतों में आमने-सामने मुकाबला - वहीं, ग्राम पंचायत चांचलवा, देवगढ, गाजनावास, खुडियाला, भांडू चारणान, ढांढणिया भायला, जैतसर, चिड़वाई, ढांढणिया सांसण, बस्तवा, हनवंतनगर, कौनरी, बेलवा, बालेसर दुर्गावंता, बावरली,उदयसर, जीयाबेरी सहित 17 ग्राम पंचायतों में दो–दो प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका आमने-सामने का मुकाबला होना है.

इन पंचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला - ग्राम पंचायत रावलगढ़, भाटेलाई पुरोहितान, जाटी भांडू, खारी बेरी, देवनगर में तीन–तीन प्रत्याशी मैदान में है, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है.

छ पंचायतों में चार-चार प्रत्याशी - ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कला, बेलवा राणाजी, जुडिया, बिराई, गोपालसर, बालेसर सत्ता में चार-चार प्रत्याशी मैदान में हैं.

Intro:बालेसर(जोधपुर )- जोधपुर जिले के पंचायत समिति बालेसर की 38 ग्राम पंचायतों में 155 जनों की नाम वापसी के बाद अब 33 पंचायतों में 106 प्रत्याशी मैदान में हैं । वही पंचायत समिति की 05 पंचायते निर्विरोध निवार्चित हो गयी हैं। वही पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचो में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुऐ,76 पर चुनाव होगे एंव 04 वार्ड रिक्त हैं। वही जिला कलेक्टर डा. प्रकाश राजपुरोहित, एंव जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी,थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह, सहित अधिकारियों ने कई बूथो का निरीक्षण किया व्यवस्थाएं देखी एंव आवश्यक दिशा निर्देश दिये।Body:बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया की नाम वापसी के बाद बालेसर की पाचं ग्राम पंचायते कुई इंदा, कुई जोधा ,जलंधरनगर,उटाम्बर,एंव दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हुई। शेष 33 ग्राम पंचायतों में 155 उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद अब 33 पदो के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके चुनाव 17 जनवरी को होगें।
05 ग्राम पंचायतों में आयें सिगंल आवेदन --- ग्राम पंचायत कुई इंदा, कुई जोधा ,जलंधरनगर,उटाम्बर,एंव दूधाबेरा निर्विरोध निवार्चित हुई। जिसमें से कुई जोधा को छोङकर सभी जगह सम्पूर्ण ग्राम पंचायत निर्विरोध हुई। जबकी कुई जोधा में सरपंच एंव 03 वार्ड पंच निर्विरोध हुऐ।

इन पंचायतों में सर्वधिक प्रत्याशी मैदान में ------- ---- बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतो में सर्वधिक प्रत्याशी ग्राम पंचायत दुगर में 08 एंव बस्तवा माताजी में 07,जबकी आगोलाई,सियांदा एंव निम्बो का गांव में 06-06 प्रत्याशी मैदान में हैं।

17 पंचायतों में आमने सामने मुकाबला----- वही ग्राम पंचायत चांचलवा,देवगढ, गाजनावास ,खुडियाला,भांडू चारणान, ढांढणिया भायला,जैतसर,चिङवाई,ढांढणिया सांसण, बस्तवा,हनवंतनगर,कौनरी,बेलवा,बालेसर दुर्गावंता, बावरली,उदयसर, जीयाबेरी सहित 17 ग्राम पंचायतों में दो – दो प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनका आमने सामने का मुकाबला है।

इनं पचायतों में त्रिकोणीय मुकाबला----ग्राम पंचायत रावलगढ, भाटेलाई पुरोहितान, जाटी भांडू, खारी बेरी, देवनगर में तीन – तीन प्रत्याशी मैदान में है जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

छ पंचायतों में चार- चार प्रत्याशी------ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कला,बेलवा राणाजी ,जुडिया,बिराई, गोपालसर,बालेसर सत्ता में चार- चार प्रत्याशी मैदान में हैं।Conclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.