जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 481 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. चिंता की बात यह है कि मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. अक्टूबर के पहले दिन ही 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसमें सर्वाधिक रोगियों की मौत महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है. इसके अलावा जोधपुर एम्स में और एमडीएम अस्पताल में भी रोगियों की मौतें हुई हैं.
पढ़ें : सर्वे : कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक 15 बीमारियों की हुई पहचान
जोधपुर में कुल कोरोनावायरस का आंकड़ा 26180 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 377 तक पहुंच गई है. मरने वालो में शक्तिनगर निवासी दुर्गा देवी (56), जालोरी गेट इनसाइड निवासी 72 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, 52 वर्षीय भदवासिया निवासी के सी श्रीमाली, पृथ्वीपुरा निवासी 65 वर्षीय जगदीश, कबूतरों का चौक निवासी 61 वर्षीय रामाराम, केरु निवासी 62 वर्षीय ओम प्रकाश, ओसिया निवासी 55 वर्षीय भादर सिंह है.
इसी तरह से एम्स में शमशाद अली पुरुषोत्तम दास और उमाशंकर व्यास की उपचार के दौरान मौत हो गई. जोधपुर में कोरोना किस कदर फैला है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में शहर में 7000 एक्टिव मामले चल रहे हैं. उनमें लगातार वृद्धि भी हो रही है. इन सभी मामलों में स्वास्थ्य विभाग या प्रशासनिक अमले का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंच पा रहा है.