ओसियां (जोधपुर). जिले के भेरू सागर गांव में शुक्रवार शाम को खेत में काम कर रहे 38 वर्षीय युवक पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ओसियां सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली और ओसियां क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज गर्जन के साथ जमकर बारिश हुई. इस दौरान भैरू सागर के चौहानों की ढाणी में खेत में कृषि कार्य करते हुए महेन्द्र सिंह अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जिससे युवक झुलसकर जमीन पर गिर गया. वहीं आसपास के ग्रामीणों ने घायल युवक को निजी वाहन से ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः भरतपुर : कामां में मकान का छज्जा गिरने से बालक की मौत, महिला जख्मी
वहीं हादसे कि सूचना पर मृतक के घर में मातम छा गया. सूचना मिलने पर पुलिस सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. बता दें कि घटना कि सूचना मिलते ही एसडीएम रतनलाल रैगर मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया.