ETV Bharat / state

जोधपुरः 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ शुरू, पुलिस ने यातायात नियम पालना का दिया संदेश

4 से 10 फरवरी तक चलने वाले 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ. ओसियां में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस ने वाहनों के रिपलेक्टर लगाकर, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह, road safety week, ओसियां की खबर
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ शुरू
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:29 AM IST

ओसियां (जोधपुर). राजस्थान में हर साल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिसमें हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, जिसे देख राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस और परिवहन विभाग 4 से 10 फरवरी तक 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है.

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ शुरू

इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां कस्बे के चाडी चौराहे पर "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का शुभारंभ किया गया. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सूपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने सेफ्टी थीम और यातायात नियमों कि जानकारी लिखे पोस्टर का विमोचन कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुरुआत की.

पढ़ें: डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा

इसमें पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को फूल भेंट कर हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने का आह्वान करते हुये यातायात नियमों कि पालना का संदेश दिया. वहीं भैरूसागर स्कूल में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को यातायात नियमों कि जानकारी दी गई.

ओवरलोड और तेज स्पीड वाहनों के खिलाफ कि कार्रवाई...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल बाबू खां ने वाहनों को रूकवाकर दस्तावेजों कि जांच की, और बम्पर लगे, काले शीशे, तेज स्पीड और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये 14 चालान काटे.

प्रतियोगितों का होगा आयोजन...

पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के में 4 से 10 फरवरी तक पोस्टर, कविता, रोड सेफ्टी थीम, वाद विवाद, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं उरमूल संस्थान और स्कूली विद्यार्थियों के सहयोग से कस्बे में जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन और युवा वर्ग को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी, जिससे सड़क दुर्घटना के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

ओसियां (जोधपुर). राजस्थान में हर साल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिसमें हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, जिसे देख राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस और परिवहन विभाग 4 से 10 फरवरी तक 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है.

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ शुरू

इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां कस्बे के चाडी चौराहे पर "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का शुभारंभ किया गया. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सूपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने सेफ्टी थीम और यातायात नियमों कि जानकारी लिखे पोस्टर का विमोचन कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुरुआत की.

पढ़ें: डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा

इसमें पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को फूल भेंट कर हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने का आह्वान करते हुये यातायात नियमों कि पालना का संदेश दिया. वहीं भैरूसागर स्कूल में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को यातायात नियमों कि जानकारी दी गई.

ओवरलोड और तेज स्पीड वाहनों के खिलाफ कि कार्रवाई...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल बाबू खां ने वाहनों को रूकवाकर दस्तावेजों कि जांच की, और बम्पर लगे, काले शीशे, तेज स्पीड और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये 14 चालान काटे.

प्रतियोगितों का होगा आयोजन...

पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के में 4 से 10 फरवरी तक पोस्टर, कविता, रोड सेफ्टी थीम, वाद विवाद, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं उरमूल संस्थान और स्कूली विद्यार्थियों के सहयोग से कस्बे में जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन और युवा वर्ग को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी, जिससे सड़क दुर्घटना के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर ,राजस्थान।


हेेेडिंंग : ओसियां में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस ने वाहनोंं के रिपलेक्टर लगाकर,वाहन चालकों को यातायात नियमों कि पालना का दिया संदेश।

31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जोधपुर के ओसियां में ट्रैफिक पुलिस द्बारा वाहनोंं के रिपलेक्टर लगाकर वाहन चालकों के नेत्रों ,वाहनों के दस्तावेजों कि जांच कर ,दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने एंव यातायात नियमों कि पालना का दिया गया संदेश।वही सप्ताह के अलग अलग दिनों में पुलिस द्बारा पोस्टर, कविता,रोड सेफ्टी थीम,वाद विवाद,निबंध, सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को किया जायेगा जागरूक। Body:ओसियां, (जोधपुर ) : राजस्थान में एक ओर जहां हर साल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसमें लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते है।वही दूसरी तरफ राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस व परिवहन विभाग द्बारा 4 से 10 फरवरी तक 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां कस्बे के बाहर चाडी चौराहे पर पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सूपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने सेफ्टी थीम व यातायात नियमों कि जानकारी लिखे पोस्टर का विमोचन कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।वही डेलू ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह कि सेफ्टी थीम युवाओं में परिवर्तन पर आधारित होने के कारण इस बार युवाओं को अभियान में अधिक से अधिक जोड़र जागरूक किया जायेगा।वही पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को फूल भेंट कर हेल्मेट पहनने व सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने का आह्वान करते हुये यातायात नियमों कि पालना का संदेश दिया।वही भैरूसागर स्कूल में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर व्याख्यान कार्यक्रम के द्बारा विघार्थियों को यातायात नियमों कि जानकारी दी गई।


ओवरलोड व तेज स्पीड वाहनों के खिलाफ कि कार्यवाही :

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल बाबू खां ने ट्रैक्टर, जीप,ट्रक, बस व मोटरसाइकिल आदि वाहनों को रूकवाकर दस्तावेजों कि जांच की ओर बम्पर लगे,काले शीशे, तेज स्पीड ,ओवरलोड ,बस कि छतों पर बैठे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 14 चालान काटे ।वही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रिपलेक्टर लगाकर यातायात नियमों कि जानकारी दी।Conclusion:मेडिकल टीम ने वाहन चालकों के नेत्र कि जांच :

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर पुलिस के साथ चिकित्सक द्बारा वाहन चालकों के नेत्र कि जांच कि गई।जिस दौरान कमजोर नेत्र वाले वाहन चालकों को दवाई देकर चश्मा लगाने के निर्देश दिये गये।

विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन :

पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 4 से 10 फरवरी तक पोस्टर, कविता,रोड सेफ्टी थीम,वाद विवाद, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा।वही उरमूल संस्थान व स्कूली विघार्थियों के सहयोग से कस्बे में जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन व युवा वर्ग को यातायात नियमों कि जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जायेगा,जिससे सड़क दुर्घटना के बढते ग्राफ पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

विजुअल : 1. सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के विडियो।
2.बाइट : बाबूराम डेलू ,थानाधिकारी (ओसियां) ।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर से वोईस ओवर जरूर करवाना जी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.