जोधपुर. सरदारपुरा थाना पुलिस ने हवाला व्यापारी से 6.50 लाख की लूट के मामले का खुलासा शनिवार को किया है. पुलिस के अनुसार लूट 45 से 50 लाख की हुई थी, लेकिन व्यापारी मोहन राम ने अपनी रिपोर्ट में इसे कम बताया था. जोधपुर पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी को गोवा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही दो अन्य आरोपी को भी जोधपुर से गिरफ्तार किया है.
प्रेस वार्ता में डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि इस वारदात में 7 आरोपी शामिल थे. इसमें शेखावाटी की गैंग भी शामिल थी. झुंझुनू पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि जोधपुर पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी फिलहाल फरार हैं. मुख्य आरोपी पवन सोलंकी घटना के बाद नेपाल भाग गया था. जोधपुर पुलिस नेपाल तक पहुंची थी, लेकिन आरोपी पवन वहां से भी भागकर गोवा चला गया.
इसके बाद पुलिस उसकी लगातार मॉनिटरिंग करती रही. जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को पणजी में कसीनो में जुआ खेलते हुए आरोपी पवन को पणजी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया और शनिवार को जोधपुर लेकर आई. प्रारंभिक पूछताछ में उसने 45 लाख की लूट करने की बात कबूली है. उससे 14.50 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं. घटना के बाद दोनों गिरोह ने लूट की राशि आपस में बांट ली थी.
तीन बार रेकी कर दिया अंजाम : पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पवन सोलंकी ने कई प्रयास किए. उसे पता था कि मोहन राम हवाला का काम करता है. घटना के बाद पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी देखे तो पता चला कि वारदात से पहले 3 बार रेकी की गई. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने लूट की राशि 45 साल लाख से अधिक बताई है. अभी विस्तृत पूछताछ जारी है.
पढ़ें. Loot in Alwar : बानसूर में व्यापारी से 6.50 लाख नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
पवन का लॉरेंस कनेक्शन : डीसीपी यादव के अनुसार पवन सोलंकी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिसमें एक्सटॉर्शन के भी मामले हैं. वह लॉरेंस गैंग के बदमाशों को शरण देने के आरोप में पहले गिरफ्तार भी हो चुका है. हालांकि अभी तक इस घटना में लॉरेंस गैंग का किसी तरह से इंवॉल्वमेंट सामने नहीं आया है. डीसीपी ने बताया कि व्यापारी हवाला के कारोबार से जुड़ा है. लूट की राशि सामने आने के बाद पूरी पड़ताल की जाएगी और इससे संबंधित एजेंसियों को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.