ETV Bharat / state

जोधपुर: फलौदी में 24 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त, ट्रेलर सहित तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 6:21 PM IST

जोधपुर के फलौदी में बाप थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. फलौदी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने 24 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Phalodi news  jodhpur news  crime news  जोधपुर न्यूज  फलौदी न्यूज  अवैध डोडा जब्त
ट्रेलर सहित तस्कर गिरफ्तार

फलौदी (जोधपुर). बाप थाना क्षेत्र में थानाधिकारी फलौदी और जिला स्पेशल टीम ने 24 क्विंटल 55.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर और ट्रेलर को जब्त किया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया, जिला विशेष टीम के प्रभारी सुरेश चौधरी को इन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ डाटाबेस तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

जिला स्पेशल टीम के अमानाराम सहायक उप निरीक्षक ने इन तस्करों का डाटाबेस तैयार कर सूचना एकत्रित की. सूचना के आधार पर 1 जून की रात को जिले के बाप थानाक्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त आने की सूचना पर वृत्ताधिकारी वृत्त फलौदी पारस सोनी के निकट निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना फलौदी राकेश ख्यालिया निरीक्षक पुलिस जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, थानाधिकारी भोजासर डा. मनोहर विश्नोई, थानाधिकारी जाम्बा मगाराम के साथ सयुक्त कार्रवाई करते हुए बीकानेर जोधपुर सीमा पर नाकाबंदी प्रारम्भ कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की गई. इसी तलाशी के क्रम में सूचना के आधार पर एक ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीबी 0699 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर जाब्ते ने तलाशी ली तो अवैध डोडा पोस्त से भरा पाया जाने पर इस संदिग्ध ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीबी 0699 की तलाशी ली गई तो कुल 24 क्विंटल 55.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया.

यह भी पढ़ें: दौसा: दुष्कर्म के आरोप में 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

तस्कर रमेश पुत्र केसाराम जाति विश्नोई ईशरवाल निवासी चन्द्रनपुरा पुलिस थाना लोहावट को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया. ट्रक के खल्लासी सुनील पुत्र रिडमलराम विश्नोई की तलाश की जा रही है. ट्रेलर के मालिक, डोडा पोस्त सप्लायरकर्ता के साथ स्थानीय खरीदकार तस्करों के बारे में आसूचना एकत्रित की जाकर उनके दस्तयाबी के प्रयास जारी है. डोडा पोस्त स्टील की चद्दरों की परिवहन की आड में झारखण्ड से तस्करी के लिए लाया जा रहा है. पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान देवेन्द्र सिंह थानाधिकारी शेरगढ़ की ओर से किया जा रहा है. इस अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार मूल्य 2 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, थानाधिकारी फलौदी राकेश ख्यालिया, थानाधिकारी भोजासर डा. मनोहर विश्नोई, थानाधिकारी जाम्बा मगाराम, थानाधिकारी बाप हरि सिंह, अमानाराम, श्रवण कुमार, देवाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, मदनलाल, गोपालराम, नरेश कुमार, महेन्द्र चिरढ़ाणी और पुलिस जाब्ता फलौदी, बाप, जाम्बा, भोजासर की विशेष भूमिका रही, जिनको पुरुस्कृत किया जाएगा.

फलौदी (जोधपुर). बाप थाना क्षेत्र में थानाधिकारी फलौदी और जिला स्पेशल टीम ने 24 क्विंटल 55.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर और ट्रेलर को जब्त किया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया, जिला विशेष टीम के प्रभारी सुरेश चौधरी को इन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ डाटाबेस तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

जिला स्पेशल टीम के अमानाराम सहायक उप निरीक्षक ने इन तस्करों का डाटाबेस तैयार कर सूचना एकत्रित की. सूचना के आधार पर 1 जून की रात को जिले के बाप थानाक्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त आने की सूचना पर वृत्ताधिकारी वृत्त फलौदी पारस सोनी के निकट निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना फलौदी राकेश ख्यालिया निरीक्षक पुलिस जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, थानाधिकारी भोजासर डा. मनोहर विश्नोई, थानाधिकारी जाम्बा मगाराम के साथ सयुक्त कार्रवाई करते हुए बीकानेर जोधपुर सीमा पर नाकाबंदी प्रारम्भ कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की गई. इसी तलाशी के क्रम में सूचना के आधार पर एक ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीबी 0699 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर जाब्ते ने तलाशी ली तो अवैध डोडा पोस्त से भरा पाया जाने पर इस संदिग्ध ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीबी 0699 की तलाशी ली गई तो कुल 24 क्विंटल 55.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया.

यह भी पढ़ें: दौसा: दुष्कर्म के आरोप में 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

तस्कर रमेश पुत्र केसाराम जाति विश्नोई ईशरवाल निवासी चन्द्रनपुरा पुलिस थाना लोहावट को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया. ट्रक के खल्लासी सुनील पुत्र रिडमलराम विश्नोई की तलाश की जा रही है. ट्रेलर के मालिक, डोडा पोस्त सप्लायरकर्ता के साथ स्थानीय खरीदकार तस्करों के बारे में आसूचना एकत्रित की जाकर उनके दस्तयाबी के प्रयास जारी है. डोडा पोस्त स्टील की चद्दरों की परिवहन की आड में झारखण्ड से तस्करी के लिए लाया जा रहा है. पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान देवेन्द्र सिंह थानाधिकारी शेरगढ़ की ओर से किया जा रहा है. इस अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार मूल्य 2 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, थानाधिकारी फलौदी राकेश ख्यालिया, थानाधिकारी भोजासर डा. मनोहर विश्नोई, थानाधिकारी जाम्बा मगाराम, थानाधिकारी बाप हरि सिंह, अमानाराम, श्रवण कुमार, देवाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, मदनलाल, गोपालराम, नरेश कुमार, महेन्द्र चिरढ़ाणी और पुलिस जाब्ता फलौदी, बाप, जाम्बा, भोजासर की विशेष भूमिका रही, जिनको पुरुस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.