बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर के पुलिस थाने के आगे शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ द्वारा अपने घर पर बनाए गए 200 मास्क का वितरण शेरगढ़ उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, बालेसर तहसीलदार आईदान पंवार, थाना प्रभारी दीपसिंह, सरपंच रेवंतराम सांखला, हेड कांस्टेबल गोपी किशन सिंह राजपुरोहित, हनुमानदान चारण, पटवारी महीराम विश्नोई सहित अधिकारियों द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरण किए गए.
इस मौके पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को कोरोना जागरूकता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं थाना प्रभारी दीप सिंह ने बताया की लॉकडाउन लागू होने से लेकर अब तक 390 गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्यान सामग्री के किट वितरित किए गए है.
पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले
उन्होने बताया की लॉकडाउन के दौरान किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे नहीं मरने दिया जायेगा. इस मौके कांस्टेबल सुभाष विश्नोई, राजेन्द्र सिंह बरजासर, नारायण सिंह, मांगू खां, दीपाराम माली, गजे सिंह, अनोप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.