जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित खेड़ापा में संत सुंदर दास जी महाराज के आश्रम से लगभग 11 महीने पहले 2 बच्चे लापता हो गए थे जो कि अभी तक नहीं मिले हैं. बता दें कि बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट खेड़ापा पुलिस थाने में दर्ज करवाई हुई है.
वहीं, इस मामले में अब विशाखापट्टनम पुलिस में भी मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि यह मामला दर्ज गुम हुए बच्चे के मिलने वालों ने करवाया है. रिपोर्ट में कहा कि 11 महीने पहले जब उसकी बात बच्चों से हुई तब उन्होंने कहा कि हम लोग आश्रम छोड़ना चाहते हैं लेकिन सुंदर दास महाराज की ओर से उन्हें आश्रम से जाने नहीं दिया जा रहा है. बच्चों की परिजनों की ओर से कुछ समय पहले आश्रम जाकर उनसे मिलने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस समय भी आश्रम में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और बच्चों से मिलने नहीं दिया गया.
इस मामले पर जोधपुर ग्रामीण एसपी का कहना है कि 11 माह पहले खेड़ापा पुलिस थाने में आश्रम से 2 बच्चे गुम होने की गुमशुदगी दर्ज हो रखी है और इस मामले में पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है. साथ ही बच्चों के कमरे से मिला मोबाइल उसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से गुमशुदा हुए बच्चों की तलाश में जुटी है.