जोधपुर. भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 190वीं जयंती पर रविवार को माली सेवा समाज संस्थान की ओर से समाज में उत्कृष्ट महिला शिक्षिकाओं के साथ ही महिला पार्षदों को सम्मान किया गया. सैनिक क्षत्रिय पूजला नाडी में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मानित किया गया.
शिक्षा विभाग में सयुक्त निर्देशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निर्देशक सांखला और स्कूल शिक्षा रेणुका सैनी उपायुक्त नगर निगम जोधपुर समाजसेवी नवजीवन संस्थान प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे.
इस समारोह में समाज में उत्कृष्ट महिला शिक्षिकाओं के साथ ही महिला पार्षदों का सम्मान किया गया. इसके अलावा इस कार्यक्रम के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया इस दौरान कार्यक्रम में बैनर का विमोचन भी किया गया.
ये भी पढ़ें:पोकरण के आसमान में पहली बार कलाबाजियां दिखाएगा राफेल, भारत-फ्रांस के बीच 19 जनवरी से युद्धाभ्यास
बैनर का विमोचन संयुक्त निर्देशक प्रेमचंद सांखला और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने किया. इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गहलोत, जिला उपाध्यक्ष वंदना परिहार, अर्जुन सिंह गहलोत, सचिव जगदीश सिंह गहलोत मौजूद रहे.