ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में प्रवासियों ने बढ़ाई प्रशासन और ग्रामीणों की चिंता, अब तक 17 कोरोना संक्रमित - corona viras news

जोधपुर के लूणी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. बुधवार तक लूणी एरिया में 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

jodhpur news  luni news  in luni corona viras  corona viras news  corona infection in the luni
लूणी में कोरोना के मामले बढ़ रहे
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:56 PM IST

लूणी (जोधपुर). लूणी क्षेत्र में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में प्रवासियों ने भी प्रशासन और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी गई. मंगलवार को 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें भी 17 तो सिर्फ लूणी ब्लॉक के 8 गांवों में पाए गए हैं.

लूणी में कोरोना के मामले बढ़ रहे

वहीं झंवर में 4, धवा में 3, पाल-बुझावड़-डोली और सर में 2-2 और परिहारों की ढाणी व लूणावास खारा में एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. बुधवार को एडीसीपी निर्मला बिश्नोई ने झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी विश्नोई और बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील चारण के नेतृत्व में क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया. साथ ही एडीसीपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि जिस गांवों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने के बाद गांव-गांव जाकर लोगों को घर में रहने की समझाइश की गई. साथ ही पुलिस मित्र और सरपंच से भी अपील की गई कि पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में नहीं आए और कोरोना महामारी से बचाव का उपाय है. साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों को घर में रहने की अपील की गई.

यह भी पढ़ेंः जोधपुरः लैब टेक्नीशियन ने किया कार्य का बहिष्कार, संविदाकर्मियों ने संभाला काम

इसी दौरान गांव में पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर मुख्य रास्ते को बंद कर दिया गया है. साथ ही वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. एडीसीपी निर्मल विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना बेवजह न घूमें और बिना मास्क लगाए घुम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लूणी (जोधपुर). लूणी क्षेत्र में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में प्रवासियों ने भी प्रशासन और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी गई. मंगलवार को 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें भी 17 तो सिर्फ लूणी ब्लॉक के 8 गांवों में पाए गए हैं.

लूणी में कोरोना के मामले बढ़ रहे

वहीं झंवर में 4, धवा में 3, पाल-बुझावड़-डोली और सर में 2-2 और परिहारों की ढाणी व लूणावास खारा में एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. बुधवार को एडीसीपी निर्मला बिश्नोई ने झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी विश्नोई और बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील चारण के नेतृत्व में क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया. साथ ही एडीसीपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि जिस गांवों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने के बाद गांव-गांव जाकर लोगों को घर में रहने की समझाइश की गई. साथ ही पुलिस मित्र और सरपंच से भी अपील की गई कि पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में नहीं आए और कोरोना महामारी से बचाव का उपाय है. साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों को घर में रहने की अपील की गई.

यह भी पढ़ेंः जोधपुरः लैब टेक्नीशियन ने किया कार्य का बहिष्कार, संविदाकर्मियों ने संभाला काम

इसी दौरान गांव में पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर मुख्य रास्ते को बंद कर दिया गया है. साथ ही वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. एडीसीपी निर्मल विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना बेवजह न घूमें और बिना मास्क लगाए घुम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.