ETV Bharat / state

ओसियांः जंगली जानवर के हमले में 110 भेड़ों की मौत - ओसियां उपखंड न्यूज

जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड में सोमवार रात को अज्ञात जंगली जानवर ने 110 भेड़ों को अपनी भूख का निवाला बना लिया. घटना के बाद पशुपालक अचेत होकर गिर गया.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
जंगली जानवर के हमले में 110 भेड़ों की मौत
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:48 AM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखंड के बास गांव में रात को एक अज्ञात जंगली जानवर ने पशु बाड़े में हमला कर 110 भेड़ों को मौत के घाट उतारा दिया. सभी भेड़ घर के पीछे एक ही पशु बाड़े में थी.

जंगली जानवर के हमले में 110 भेड़ों की मौत

बता दें, कि सोमवार रात में अज्ञात जंगली जानवर हेमाराम के बाड़े तक पहुंच गया और बाड़े में हमला बोलकर उसने भेड़ों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. इस तरह एक-एक कर 110 भेड़ों को मार डाला. घटना का पता मंगलवार सुबह लगा, जब पशुपालक ने घर से बाहर खेत में बिखरे भेड़ों के शव को देखा तो वह अचेत हो गया. लोगों ने उसे संभाला और उसका उपचार करवाया. समाजसेवी पूनम बाना ने बताया, कि पशुपालक हेमाराम गोरछिया बीपीएल कार्ड धाररक हैं. अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए उसने 150 भेड़े पाल रखी थी. हमेशा की तरह वह अपने भेड़ों को चारा खिलाकर उन्हें बाड़े में बंद कर दिया, लेकिन जंगली जानवर ने पशुपालक कि रोजी रोटी को छीन लिया.

पढ़ेंः ओसियां में विशाल भजन संध्या का आयोजन, कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु

विधायक और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर...

घटना कि सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा, उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार दीपक सांखला, थानाधिकारी बाबूराम डेलू ,वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए पशुपालक को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

घटनास्थल पर दिखे जंगली भेड़ियों के पैरों के निशान...

ग्रामीणों और पशुपालकों ने सुबह जब इन जंगली जानवरों के पदचिह्न देखे तो इन जानवरों के पैरों के निशान निकटवर्ती चेराई गांव की सरहद की ओर जाते हुए दिखे.

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखंड के बास गांव में रात को एक अज्ञात जंगली जानवर ने पशु बाड़े में हमला कर 110 भेड़ों को मौत के घाट उतारा दिया. सभी भेड़ घर के पीछे एक ही पशु बाड़े में थी.

जंगली जानवर के हमले में 110 भेड़ों की मौत

बता दें, कि सोमवार रात में अज्ञात जंगली जानवर हेमाराम के बाड़े तक पहुंच गया और बाड़े में हमला बोलकर उसने भेड़ों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. इस तरह एक-एक कर 110 भेड़ों को मार डाला. घटना का पता मंगलवार सुबह लगा, जब पशुपालक ने घर से बाहर खेत में बिखरे भेड़ों के शव को देखा तो वह अचेत हो गया. लोगों ने उसे संभाला और उसका उपचार करवाया. समाजसेवी पूनम बाना ने बताया, कि पशुपालक हेमाराम गोरछिया बीपीएल कार्ड धाररक हैं. अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए उसने 150 भेड़े पाल रखी थी. हमेशा की तरह वह अपने भेड़ों को चारा खिलाकर उन्हें बाड़े में बंद कर दिया, लेकिन जंगली जानवर ने पशुपालक कि रोजी रोटी को छीन लिया.

पढ़ेंः ओसियां में विशाल भजन संध्या का आयोजन, कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु

विधायक और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर...

घटना कि सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा, उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार दीपक सांखला, थानाधिकारी बाबूराम डेलू ,वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए पशुपालक को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

घटनास्थल पर दिखे जंगली भेड़ियों के पैरों के निशान...

ग्रामीणों और पशुपालकों ने सुबह जब इन जंगली जानवरों के पदचिह्न देखे तो इन जानवरों के पैरों के निशान निकटवर्ती चेराई गांव की सरहद की ओर जाते हुए दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.