झुंझुनूं. जिले के मंडावा-बिसाऊ मार्ग पर गांव कुहाडू बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसे में जम्मू कश्मीर के एक युवक की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये हादसा पिकअप पलटने से हुआ, जिससे जम्मू कश्मीर के 23 वर्षीय जावेद अहमद की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं इस हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
मामा के साथ पिकअप में सवार था जावेद अहमद
जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के जावेद अहमद अपने मामा मोहम्मद अशरफ के साथ पिकअप गाड़ी में बैठकर मंडावा से बिसाऊ के लिए रवाना हुआ था. इसी दरमियान कुहाड़ू बस स्टैंड के पास अचानक से पिकअप पलट गई. जहां जावेद अहमद की मौके पर मौत हो गई. अशरफ गंभीर घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए झुंझुनूं जिला मुख्यालय के राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां घायल उपचाराधीन बताया जा रहा है.
मंडावा थाने के हेड कांस्टेबल हजारीलाल ने मतृक के शव का मंडावा अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के भाई गुलजार ने गाड़ी चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतक जावेद अपने घर से एक माह पहले ही मजदूरी करने के लिए मंडावा आया था.
पढ़ें- साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी विषय पर कार्यक्रम, अधिवक्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
मंडावा नगर पालिका अध्यक्ष ने दी दस हजार की सहायता
घटना के बाद मानवता का परिचय देते हुए मंडावा पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी ने मतृक के परिजनों को जन सहयोग से 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद की. साथ ही पालिका उपाध्यक्ष नवाब खत्री ने मतृक के शव को जम्मू ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था अपने स्तर पर करवाई. दोपहर बाद शव को जम्मू कश्मीर के लिए एंबुलेंस से रवाना किया गया.