ETV Bharat / state

झुंझुनूः 33 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा, हालत नाजुक - बिजली विभाग की लापरवाही

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया. वहीं युवक की हालत काफी नाजुक बनी हई है.

Young man scorched kV line, बिजली तार की चपेट में युवक झुलसा
केवी लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 5:03 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के जयपुर रोड स्थित सिंडिकेट बैंक के पास 33 हजार केवी बिजली तार की चपेट में आने से युवक पूरी तरह झुलस गया. जानकारी के अनुसार युवक 10 मिनट तक 33 हजार लाइन के लटका रहा.

केवी लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा

बताया जा रहा है कि युवक छत पर कलर का काम कर रहा था. तभी अचानक तार से चिपक जाने से भयकंर धमाका हुआ, जिसके बाद आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर एकत्रित हो गए. युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें नंगे तार छत के ऊपर से मात्र 3 फीट की ऊंचाई से गुजर रहे हैं. सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने लाइन को बंद करवाया. वहीं घटना का पता चलते ही थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ेंः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, हजारों कोचिंग छात्र बस स्टैंड पर हुए इकट्ठा...कहा- हमें खुशी है कि घर जा रहे हैं

वहीं इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके चलते लोगों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 33 हजार बिजली की तारों की चपेट में आने से यह तीसरा हादसा है. स्थानीय लोगों ने छातों के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी लाइन को हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.