ETV Bharat / state

झुंझुनू को टीबी मुक्त कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन, निजी डॉक्टरों को दी टीबी से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी - राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत झुंझुनू जिले का टीबी मुक्त करने की दिशा में होटल जमुना रिसोर्ट में जिले के निजी चिकित्सकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने जिले के समस्त निजी चिकित्सकों से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी निभाने की अपील की.

Workshop on TB in Jhunjhunu, National caries eradication program
झुंझुनू को टीबी मुक्त कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:22 AM IST

झुंझुनू. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत झुंझुनू जिले का टीबी मुक्त करने की दिशा में होटल जमुना रिसोर्ट में जिले के निजी चिकित्सकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. विलीयम जे क्लीन्टन फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल व आईएमए सचिव डॉ. एसएन शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने की.

सीएचएचओ ने की निजी चिकित्सकों से अपील

कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने जिले के समस्त निजी चिकित्सकों से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. साथ ही निजी स्तर पर उपचारित प्रत्येक टीबी रोगी का नोटिफिकेशन किए जाने के साथ, सभी रोगियों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध जांच से लेकर उपचार तक निशुल्क सुविधा एवं निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण सहायता राशि शत-प्रतिशत रोगियों को दिलवाने का आग्रह किया.

पढें- साजिश के तहत आदिवासियों में भ्रम फैलाया जा रहा है: रमेश मीना

कार्यशाला में शामिल डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ. एसके सिन्हा ने जिले के निजी चिकित्सकों व उनके अधीन उपचारित टीबी रोगियों के हित में सरकारी स्तर पर जारी पीपीएसए सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. डॉ. सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र के उपचारित क्षय रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाना, जो आर्थिक स्थिति से कमजोर रोगी के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाई की गुणवत्ता भी उत्तम है.

प्रत्येक टीबी रोगी की निक्षय पोर्टल पर मिले ऑनलाइन

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि झुंझुनू जिले में टीबी रोगियों का प्रभावी इलाज के लिए निजी स्तर पर उपचारित सभी टीबी रोगियों का निक्षय पोर्टल पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन, यूडीएसटी, खाता संबंधित जानकारी, कॉन्टेंक्ट टे्रसिग आदि की इंट्री जरूरी है, क्योंकि ये भी सूचनाएं स्वास्थ्य विभाग के पास ऑनलाइन पहुंचने पर ही संबंधित टीबी रोगी को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना संभव होता है.

कार्यशाला का संचालन जिला पीपीएम समन्वयक मोहन चाहर व जीत प्रोजेक्ट के सीटी ऑफिसर सुभाष निर्वाण ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. जेपी बुगालिया, डॉ. महावीर मील, डॉ. कुंदन सिंह, डॉ. शुभकरण बूरी, डॉ. जगदेव सिंह, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. हरलाल, डॉ. राजेश ऐचरा, डॉ. शंकरलाल, डॉ. संजय आदि निजी चिकित्सकों के साथ जिला कार्यक्रम समन्वयक आनंद चौधरी, एसटीएस मुकेश कुमार, सुनिल कुमार, रविंद्र सिंह शेखावत, एसटीएलएस राकेश कुमार, टीसी अंकित राहड़ सहित एनटीईपी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.

झुंझुनू. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत झुंझुनू जिले का टीबी मुक्त करने की दिशा में होटल जमुना रिसोर्ट में जिले के निजी चिकित्सकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. विलीयम जे क्लीन्टन फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल व आईएमए सचिव डॉ. एसएन शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने की.

सीएचएचओ ने की निजी चिकित्सकों से अपील

कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने जिले के समस्त निजी चिकित्सकों से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. साथ ही निजी स्तर पर उपचारित प्रत्येक टीबी रोगी का नोटिफिकेशन किए जाने के साथ, सभी रोगियों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध जांच से लेकर उपचार तक निशुल्क सुविधा एवं निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण सहायता राशि शत-प्रतिशत रोगियों को दिलवाने का आग्रह किया.

पढें- साजिश के तहत आदिवासियों में भ्रम फैलाया जा रहा है: रमेश मीना

कार्यशाला में शामिल डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ. एसके सिन्हा ने जिले के निजी चिकित्सकों व उनके अधीन उपचारित टीबी रोगियों के हित में सरकारी स्तर पर जारी पीपीएसए सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. डॉ. सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र के उपचारित क्षय रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाना, जो आर्थिक स्थिति से कमजोर रोगी के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाई की गुणवत्ता भी उत्तम है.

प्रत्येक टीबी रोगी की निक्षय पोर्टल पर मिले ऑनलाइन

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि झुंझुनू जिले में टीबी रोगियों का प्रभावी इलाज के लिए निजी स्तर पर उपचारित सभी टीबी रोगियों का निक्षय पोर्टल पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन, यूडीएसटी, खाता संबंधित जानकारी, कॉन्टेंक्ट टे्रसिग आदि की इंट्री जरूरी है, क्योंकि ये भी सूचनाएं स्वास्थ्य विभाग के पास ऑनलाइन पहुंचने पर ही संबंधित टीबी रोगी को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना संभव होता है.

कार्यशाला का संचालन जिला पीपीएम समन्वयक मोहन चाहर व जीत प्रोजेक्ट के सीटी ऑफिसर सुभाष निर्वाण ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. जेपी बुगालिया, डॉ. महावीर मील, डॉ. कुंदन सिंह, डॉ. शुभकरण बूरी, डॉ. जगदेव सिंह, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. हरलाल, डॉ. राजेश ऐचरा, डॉ. शंकरलाल, डॉ. संजय आदि निजी चिकित्सकों के साथ जिला कार्यक्रम समन्वयक आनंद चौधरी, एसटीएस मुकेश कुमार, सुनिल कुमार, रविंद्र सिंह शेखावत, एसटीएलएस राकेश कुमार, टीसी अंकित राहड़ सहित एनटीईपी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.