उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के निकटवर्ती टोडपुरा के भगवानपुरा में अवैध बजरी खनन के दौरान खदान में दबने से मजदूर की मौत हो गई, जिसकी सूचना पर आसपास के अन्य मजदूर पर मौके पहुंचकर खदान में दबने व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया. लेकिन अन्य 3 व्यक्ति भी खदान में दबने से बाल-बाल बच गए. जिसके बाद बुलडोजर से 1 घंटे की कड़ी मश्क्त के बाद अवैध बजरी खदान में दबे मजदूर के शव को बाहर निकाला गया.
बता दें इसी अवैध बजरी खनन में पहले भी 2 मजदूरों की दबने से मौत हो गई थी. जिसके चलते बुधवार को फिर से एक मजदूर की अवैध बजरी खनन के दौरान दबने से मौत हो गई. पिछले काफी समय से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन की ओर से अवैध बजरी खनन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके चलते एक बार फिर एक मजदूर को बजरी खदान में खनन करने के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी.
पढ़ें- मानव अंग मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासे...नाले से बरामद हुआ महिला का सिर
टोडपुरा पंचायत के सरपंच ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि यहां के स्थानीय पटवारी की ओर से प्रशासन के उच्च अधिकारियों को कई बार बजरी अवैध खनन की शिकायत ऊपर भेज चुके हैं. लेकिन ऊपर बैठे प्रशासनिक अधिकारी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते बुधवार को बजरी खदान में दबने से मजदूर की मौत हो गई है.