सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना पंचायत समिति के गांव मोई भारू में करीब 40 साल पहले मौजीज लोगों के बीच हुए जमीन की अदला बदली के समझौते को लागू करने की मांग की जा रही है. इसके लिए करीब 40 लोग सिंघाना थानाधिकारी संजय शर्मा से मिले और कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा .
पढ़ें: कोटा: युआईटी की मुकंदरा आवासीय योजना का विरोध कर रहे आमजन ने थाने का किया घेराव
इस संबंध में प्रकाश चंद और बजरंग लाल ने परिवाद दिया है कि 40 साल पहले राम सिंह और उसके परिवार के साथ जमीन की अदला बदली का समझौता हुआ था, लेकिन अब राम सिंह उस समझौते को नहीं मान रहा है, वो हमारी जमीन पर मकान बना चुका है. गांव के गणमान्य लोगों के बीच में वह समझौता हुआ था. राम सिंह के भाई दयाराम, नारायण सिंह व हीरालाल भी जमीन की अदला बदली का समझौता मान रहे हैं. उसने हमारी जमीन पर मकान बना लिए. हमने समझौते में आई जमीन पर सिर्फ टीन शेड, चारदीवारी व तारबंदी कर रखी थी. अब आरोपी राम सिंह हमारी जमीन हड़पना चाहता है. राम सिंह, उसकी पत्नी व परिवार हमसे और हमारे बच्चों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देता है.
पढ़ें: टैंकर से तेल निकालते समय लगी ट्रक में आग, समय रहते आग पर पाया काबू
प्रकाश चंद और बजरंग लाल का कहना है कि गांव की चौपाल पर हुई बैठक में भी आरोपी नहीं आया. उसकी पत्नी आई और उसने अभद्र भाषा का प्रयोग कर बातें की. साथ ही मारने पीटने की धमकी दी. पीड़ित प्रकाश चंद्र और बजरंग लाल ने थानाधिकारी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाधिकारी से मिलने वालों में प्रभाती लाल, ईश्वर सिंह, बजरंग सोमरा, देश राम, लीलाधर, ख्यालीराम, रामचंद्र, सुरेंद्र सिंह, सुभाष, अक्षय कुमार, ओम प्रकाश, राजकुमार, राजेंद्र, रामदेव, प्रेम प्रकाश, दिनेश कुमार, सत्यम व मदनलाल सहित कई लोग शामिल रहे.