ETV Bharat / state

झुंझुनू में ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता, बोले- गांव से नहीं गुजरने देंगे ओवरलोड डंपर

झुंझुनू के सिंघाना में थली पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ईंट भट्ठों पर जा रहे मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों का रास्ता जाम कर दिया. ग्रामीणों की शिकायत है कि इन डंपरों से उनके घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 5:50 PM IST

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news

सिंघाना (झुंझुनू). सिंघाना क्षेत्र के थली पंचायत के कुम्हारों की ढाणी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव के बीच से ईंट भट्ठों पर जा रहे मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों को रोक दिया. सरपंच प्रतिनिधि रमेश गुर्जर के नेतृत्व में गांव के करीब दो दर्जन महिला और पुरुषों ने सड़क के बीच में पत्थर लगा कर डंपरों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया.

कुम्हारों की ढाणी में ओवरलोड डंपरो को लेकर हंगामा

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भोदन की तरफ से मिट्टी से भरे डंपर आ रहे हैं, जो तेज गति से गांव के बीच में से जा रहे हैं, जिससे कई बार बच्चे और पशु हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं.

उनका कहना है कि गांव की सड़क मकानों से एकदम सटकर गुजरती है. जब, डंपर तेज गति से निकलते हैं तो भूकंप जैसा कंपन होता है, जिससे मकानों में दरारें आ रही हैं. वहीं ओवरलोड डंपर की वजह से बच्चे और वृद्ध लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें : 'सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0' को बनाएं Game changer अभियान : केंद्रीय चिकित्सा मंत्री

यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की टंकी सड़क के किनारे बनी हुई है, जब पशुओं को पानी पिलाने के लिए लाते हैं, तो हादसा होने की आशंका रहती है.
खेतों से मिट्टी खोदकर ईट भट्ठों पर ले जाते हैं

जानकारी के अनुसार भोदन के पास किसानों की जमीन चिकनी मिट्टी की है, ईंट भट्ठों के ठेकेदार बीघा के हिसाब से जमीन ले लेते हैं, जिसकी खुदाई करके ईंट भट्ठों पर ले जाते हैं. खुदाई में भी ईंट भट्ठों के ठेकेदार नियमों की अवहेलना करते हैं. ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार प्रलोभन देकर किसानों के खेतों को उजाड़ रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं सड़क की बात करें तो यह सड़क छोटे वाहनों के गुजरने लायक सड़क है. लेकिन, इस पर ओवर लोड डंपर चलने से इसने टूटने का खतरा है.

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर Hemoglobin कम बताकर यात्री को फ्लाइट से उतारा

बता दें कि ग्रामीण पहले भी कई बार गांव के बीच से डंपर नहीं निकलने देने कि चेतावनी दे चुके हैं. लेकिन, उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि वो अब किसी भी कीमत पर गांव के बीच से ओवरलोड डंपर नहीं गुजरने देंगे. प्रदर्शन के दौरान गोकल, घनश्याम, घीसा राम, पंच अनिल मोती, सुबे सिंह सहित अनेक ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहे.

सिंघाना (झुंझुनू). सिंघाना क्षेत्र के थली पंचायत के कुम्हारों की ढाणी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव के बीच से ईंट भट्ठों पर जा रहे मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों को रोक दिया. सरपंच प्रतिनिधि रमेश गुर्जर के नेतृत्व में गांव के करीब दो दर्जन महिला और पुरुषों ने सड़क के बीच में पत्थर लगा कर डंपरों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया.

कुम्हारों की ढाणी में ओवरलोड डंपरो को लेकर हंगामा

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भोदन की तरफ से मिट्टी से भरे डंपर आ रहे हैं, जो तेज गति से गांव के बीच में से जा रहे हैं, जिससे कई बार बच्चे और पशु हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं.

उनका कहना है कि गांव की सड़क मकानों से एकदम सटकर गुजरती है. जब, डंपर तेज गति से निकलते हैं तो भूकंप जैसा कंपन होता है, जिससे मकानों में दरारें आ रही हैं. वहीं ओवरलोड डंपर की वजह से बच्चे और वृद्ध लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें : 'सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0' को बनाएं Game changer अभियान : केंद्रीय चिकित्सा मंत्री

यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की टंकी सड़क के किनारे बनी हुई है, जब पशुओं को पानी पिलाने के लिए लाते हैं, तो हादसा होने की आशंका रहती है.
खेतों से मिट्टी खोदकर ईट भट्ठों पर ले जाते हैं

जानकारी के अनुसार भोदन के पास किसानों की जमीन चिकनी मिट्टी की है, ईंट भट्ठों के ठेकेदार बीघा के हिसाब से जमीन ले लेते हैं, जिसकी खुदाई करके ईंट भट्ठों पर ले जाते हैं. खुदाई में भी ईंट भट्ठों के ठेकेदार नियमों की अवहेलना करते हैं. ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार प्रलोभन देकर किसानों के खेतों को उजाड़ रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं सड़क की बात करें तो यह सड़क छोटे वाहनों के गुजरने लायक सड़क है. लेकिन, इस पर ओवर लोड डंपर चलने से इसने टूटने का खतरा है.

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर Hemoglobin कम बताकर यात्री को फ्लाइट से उतारा

बता दें कि ग्रामीण पहले भी कई बार गांव के बीच से डंपर नहीं निकलने देने कि चेतावनी दे चुके हैं. लेकिन, उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि वो अब किसी भी कीमत पर गांव के बीच से ओवरलोड डंपर नहीं गुजरने देंगे. प्रदर्शन के दौरान गोकल, घनश्याम, घीसा राम, पंच अनिल मोती, सुबे सिंह सहित अनेक ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहे.

Intro:Body:सिंघाना(झुंझुनू)

कुम्हारों की ढाणी में ओवरलोड डंपरो को लेकर हंगामा
ईंट भट्ठों पर ले जा रहे मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरो को रोका
गांव के बीचो-बीच बनी है सड़क, हादसों का रहता हरदम भय
ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने किया प्रदर्शन

एंकर - थली पंचायत के कुम्हारों की ढाणी के ग्रामीणों ने गांव के बीच से ईंट भट्ठों पर जा रहे मिट्टी से भरें ओवरलोड डंपरो को रोक दिया। शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि रमेश गुर्जर के नेतृत्व में गांव के करीब दो दर्जन महिला व पुरुषों ने सड़क के बीच में पत्थर लगा कर डंपरो को रोककर प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है पिछले कई दिनों से भोदन की तरफ से मिट्टी से भरे डंपर आ रहे हैं जो तेज गति से गांव के बीच में से जा रहे हैं जिससे कई बार बच्चे व पशु हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं उनका कहना है सड़क मकान के एकदम सटकर बनी हुई है जब डंपर तेज गति से निकलते हैं तो भूकंप जैसा कंपन होता है जिससे मकानों में भी दरार आ गई है ओवरलोड डंपर की वजह से बच्चे वह बुड्ढे लोगो का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है पानी की टंकी सड़क के किनारे बनी हुई है जब पशुओं को पानी पिलाने के लिए लाते हैं तो कई बार हादसा होते होते बचा है जबकि यह सड़क भी छोटे वाहनों के लायक सड़क है इस पर और लोड डंपर चलेंगे तो यह टूट जाएगी तीन दिन पहले भी चेतावनी दे चुके हैं गांव के बीच से डंपर नहीं निकलने देंगे लेकिन इन पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ अब हम किसी भी कीमत पर इधर से ओवरलोड डंपर नहीं गुजरने देंगे प्रदर्शन करने वालों में गोकल घनश्याम घीसा राम पंच अनिल मोती सुबे सिंह रतिराम प्रवीण कुमार अरविंद कुमार सहित अनेक ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे

खेतों से मिट्टी खोदकर ले जाते हैं ईट भट्ठों पर
भोदन के पास किसानों की जमीन चिकनी मिट्टी की है ईंट भट्ठों के ठेकेदार बीघा के हिसाब से जमीन ले लेते हैं जिसकी खुदाई करके ईंट भट्ठों पर ले जाते हैं खुदाई में भी ईंट भट्ठों के ठेकेदार नियमों की अवहेलना करते हैं ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार प्रलोभन देकर किसानों के खेतों को उजाड़ रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

बाईट सोनी देवी स्थानीय महिला
राजबाला स्थानीय महिला
रमेश कुमार सरपंच प्रतिनिधिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.